- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Khushi Kapoor Video: डांस मूव्स ने हिलाया स्टेज, फैंस बोले- जान्हवी की करेंगी छुट्टी
Khushi Kapoor Video: डांस मूव्स ने हिलाया स्टेज, फैंस बोले- जान्हवी की करेंगी छुट्टी
नादानियां एक्ट्रेस खुशी कपूर ने अपने किलर डांस मूव्स से इंटरनेट पर आग लगा दी है! जान्हवी की बहन ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार डांस रील शेयर की है, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं।

जान्हवी कपूर की बहन और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर ने साल 2023 में द आर्चीज़ के साथ अपनी शुरुआत की है। खुशी ने अब अपने डांस स्किल से इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है।
जान्हवी कपूर की बहन और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर ने अपने डांस स्किल का जबरदस्त नमूना पेश किया है।
खुशी कपूर ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। फैंस ने इसपर जोरदार कमेंट किए हैं।
इस रील में ख़ुशी के लाजवाब डांस मूव्स दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वह कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी के साथ केंड्रिक लैमर और SZA के मशहूर गाने "ऑल द स्टार्स" पर थिरक रही हैं।
ख़ुशी की डांस परफॉरमेंस ने उनके फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया है। दरअसल वे ऐसे नाच रही हैं जैसे उनके सामने कोई ना हो। उनका बेहिचक नृत्य वाकई तारीफ के काबिल है।
इस डांस वीडियो के साथ ख़ुशी ने लिखा, "सोचा नहीं था कि मैं कभी रील ट्रेंड करूंगी, बस मज़े के लिए।"
कमेंट सेक्शन में, ख़ुशी की सिस्टर जान्हवी उनके परफॉर्मेंस पर खूब प्यार बरसाया है। उन्होंने ने लिखा, "omggggg।" ख़ुशी की तारीफ़ करते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "ख़ुशी बहुत अच्छी डांसर हैं। उन्हें और भी डांस रील्स पोस्ट करने चाहिए।
एक अन्य नेटिज़न ने रील्स के लिए अपना सपोर्ट देते हुए लिखा, "और भी रील्स के लिए अपील।" एक अन्य शख्स ने लिखा, "गर्ल आपको और डांस करना चाहिए !! यह श्योर आपकी चीज है" जबकि एक फैंस ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा,, "प्लीज इसे जान्हवी के साथ करें ।"
फिल्मों की बात करें तो इस साल खुशी की दो फिल्में रिलीज हुईं - आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ लवयापा और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ नादानियां। ये दोनों फिल्में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। खुशी को अभी अपनी पहली हिट का इंतजार है।