राजकुमार राव ने करीब 36 फ्लॉप फिल्म दी। उनकी 11 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अलीगढ़ ने 4.27 करोड़ कमाए। वहीं, डॉली की डोली (25 करोड़ बजट और कमाई 12 करोड़), फन्ने खां (18 करोड़ बजट और 11 करोड़ कमाई), ऑरमेट (18 करोड़ बजट और 4.49 करोड़ कमाई), एक लड़की को देखा ऐसा लगा (3 करोड़ बजट और 3.9 करोड़ कमाई), मेड इन चाइना (30 करोड़ बजट और 12 करोड़ कमाई) सहित अन्य फिल्में फ्लॉप भी रही।