- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है वो हीरोइन, जिसने अभिषेक बच्चन संग रोमांटिक सीन करने से किया था मना?
कौन है वो हीरोइन, जिसने अभिषेक बच्चन संग रोमांटिक सीन करने से किया था मना?
Abhishek Bachchan 25 Year In Bollywood: अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई।

फिल्म रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता थे। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जो 30 जून 2000 में रिलीज हुई थी।
बताया जाता है कि अभिषेक बच्चन का फिल्मों में काम करने का खास मन नहीं थी, लेकिन जेपी दत्ता ने उन्हें एक फंक्शन में देखा और फिर अपनी फिल्म रिफ्यूजी के लिए उनसे कॉन्ट्रैक्ट किया।
फिल्म रिफ्यूजी में करीना कपूर लीड रोल में थी और उनकी भी ये डेब्यू फिल्म थी। हालांकि, करीना को ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन चीजें थोड़ी बिगड़ गई थी और वे फिल्म से आउट हो गईं।
बताया जाता है करीना कपूर ने फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ रोमांटिक सीन्स देने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर उनका तर्क था कि वे अभिषेक को अपना भाई मानती हैं तो उनके साथ रोमांस कैसे कर सकती है।
दरअसल, उस दौरान अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर रिलेशनशिप में थे और दोनों की शादी को लेकर भी चर्चाएं थी। ऐसे में करीना, अभिषेक को अपना जीजा मानने लगी थी और इसलिए रोमांटिक सीन्स नहीं करना चाहती थी। हालांकि, समझाइश के बाद वे सीन्स देने को तैयार हो गईं थी।
जेपी दत्ता की अभिषेक बच्चन और करीना कपूर के साथ वाली फिल्म रिफ्यूजी 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद की कहानी पर बेस्ड थी। फिल्म की कहानी दत्ता ने लिखी थी।
जेपी दत्ता ने फिल्म रिफ्यूजी को 15 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.44 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अनुपम खेर, रीना रॉय, सुरेश बैरी, कुलभूषण खरबंदा, अवतार गिल, पुनीत इस्सर आदि लीड रोल में थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

