
राजकुमार राव की क्राइम ड्रामा फिल्म 'मालिक' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 5 सितंबर को प्राइम वीडियो ने इसकी घोषणा की है। ऐसे में इस खबर को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
प्राइम वीडियो इंडिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'वह आपकी स्क्रीन के मालिक बनने आ गए हैं। आप प्राइम वीडियो पर मालिक देख सकते हैं।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स खरीदने के लिए मेकर्स को तगड़ी रकम दी है। वहीं इस खबर को सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के आने से उनका वीकेंड मजेदार होने वाला है। आपको बता दें इस फिल्म को रिलीज के बाद मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। राजकुमार को उनकी एक्टिंग के लिए सराहा गया, लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म ओटीटी लवर्स को कितनी पसंद आती है।
ये भी पढ़ें..
अमिताभ बच्चन ने लालबागचा राजा में किया इतने लाख का दान कि आ जाए एक नई कार, फिर भी हुए ट्रोल!
जब Amitabh Bachchan को हुआ जिंदगी खत्म होने का एहसास, मनोज बाजपेयी से कही थी ये बात
आपको बता दें यह फिल्म 1980 के दशक के इलाहाबाद की रोमांचक पृष्ठभूमि पर आधारित, मालिक दीपक (राजकुमार) की कहानी है। वो एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखता है और फिर धीरे से अपराध की दुनिया में कदम रखता है और शहर का सबसे ताकतवर और खूंखार गैंगस्टर बन जाता है। उसे मालिक के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म में राजकुमार, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर के साथ-साथ सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर ने अहम भूमिका निभाई है।