आलिया भट्ट को लेकर रणबीर कपूर-विक्की कौशल में होगा Love & War, जानें क्या है पूरा माजरा

Published : Jan 25, 2024, 04:46 PM IST
ranbir kapoor alia bhatt and vicky kaushal cast in sanjay leela bhansali next love and war

सार

Sanjay Leela Bhansali Love & War. सामने आ रही खबरों की मानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी नई फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को कास्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। भंसाली ने अपनी अपकमिंग एपिक फिल्म लव एंड वॉर (Love & War) के लिए स्टारकास्ट भी फाइनल कर दी है। उनकी इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) लीड रोल प्ले करेंगे। निर्माताओं और स्टार कास्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म को लेकर घोषणा की और इस खबर से कुछ फैन्स उत्साहित है तो कुछ शॉक्ड।

क्या लिखा फिल्म लव एंड वॉर की स्टारकास्ट ने

विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर किया और लिखा- "एक शाश्वत सिनेमा का सपना सच हो गया है।" आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर हार्ट इमोजी के साथ क्रिएटिव शेयर किया। लव एंड वॉर संजय लीला भंसाली के साथ विक्की का पहला कोलाब्रेशन है। सांवरिया (2007) के बाद रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली फिर साथ आ रहे हैं। आलिया भट्ट के साथ भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी (2022) बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

संजय लीला भंसाली की 11वीं फिल्म Love & War

Love & War डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की 11वीं फिल्म है। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में आई गंगूबाई काठियाबाड़ी थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। आपको बता दें कि भंसाली ने रणबीर को सांवरिया से लॉन्च किया था और उनके साथ दोबारा कभी काम नहीं किया। लव एंड वॉर के साथ दोनों 18 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। यह फिल्म क्रिसमस 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर लगातार HIT

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट हो रहे हैं। 2023 में आई आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। फिल्म ने 355.61 करोड़ की कमाई की। वहीं,2023 में रणबीर की 2 फिल्मों तू झूठी मैं मक्कार और एनिमल रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म हिट रही। वहीं, एनिमल ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़ कर रख दिया। फिल्म ने 917.31 करोड़ का कलेक्शन किया। एनिमल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली इंडियन फिल्म बनी।

ये भी पढ़ें...

5 मूवीज से ताबड़तोड़ जलवा दिखाएंगे अजय देवगन, लेंगे इन 2 स्टार से पंगा

Shaitaan बाद में, 2024 में पहले देखें ये 8 सबसे डरावनी और खौफनाक मूवीज

7 Points आखिर क्यों देखनी चाहिए ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की FIGHTER

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी