'मेरी साड़ी नहीं उतरेगी', रवीना टंडन ने अक्षय कुमार संग 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग से पहले रखी थीं ऐसी शर्तें

रवीना टंडन ने 90 के दशक में साड़ी में 'टिप टिप बरसा पानी' और 'जुबान पे जो नहीं आए' जैसे सेंसुअल गाने दिए थे। अब एक बातचीत में रवीना ने बताया है कि 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग से पहले उन्होंने फिल्म के मेकर्स के सामने क्या शर्तें रखी थीं।

Gagan Gurjar | Published : May 31, 2023 12:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने करियर में कई शानदार फ़िल्में दी हैं। उन पर फिल्माए गए कई गाने भी आइकॉनिक साबित हुए हैं और इनमें भी सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Pani) है, जो फिल्म 'मोहरा' (Mohra) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। जाहिरतौर पर गाना काफी सेंसुअल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब रवीना टंडन यह गाना फिल्मा रही थीं, तब उन्होंने मेकर्स के सामने कुछ कंडीशंस रखी थीं, जिनमें उनकी साड़ी ना उतरने और Kiss ना करने की शर्त शामिल थी।

गाने की शूटिंग के दौरान झिझक रही थीं रवीना टंडन

Latest Videos

दरअसल, रवीना टंडन से एक हालिया इंटरव्यू के दौरान साड़ी में फिल्माए गए उनके गानों 'टिप टिप बरसा पानी' (मोहरा) और 'जुबान पे जो नहीं आए' (सलाखें) पर रिएक्शन मांगा गया था। रवीना इस दौरान कुछ असहज हो गईं। उन्होंने जवाब में सवाल किया, "क्या आप गंभीरता से यह सवाल कर रहे हैं?" रवीना ने आगे बताया कि आखिर क्यों वे इन गानों की शूटिंग के दौरान झिझक महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा, "वे सेंसुअस सॉन्ग थे। जी हां। इनमें खुलकर सेक्सुअल कुछ नहीं था। मेरा हमेशा मानना है कि आपके चेहरे पर सेक्सुअलिटी और सेंसुअलिटी के बीच एक महीन रेखा होती है।"

रवीना टंडन ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ के समय रखी थीं ये शर्तें

रवीना ने आगे 'टिप टिप बरसा पानी' के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मैं बेहद क्लियर थी कि मेरी साड़ी नहीं उतरेगी। यह नहीं होगा, वो नहीं होगा। कोई Kiss नहीं होगा। ऐसा कुछ नहीं होगा। इसलिए इस गाने में टिक के निशान से ज्यादा क्रॉस के निशान थे। और आखिर में हम 'टिप टिप' के साथ आए, जो किसी और चीज से ज्यादा सेंसुअलिटी का सटीक बैलेंस था।

1994  में रिलीज हुई थी अक्षय कुमार-रवीना टंडन की ‘मोहरा’

बात 'मोहरा' की करें तो यह अक्षय कुमार की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है, जो 1 जुलाई 1994 को रिलीज हुई थी। राजीव राय के निर्देशन वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अलावा सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह और परेश रावल जैसे एक्टर्स ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म तो हिट हुई ही थी, इसके 'टिप टिप बरसा पानी' और 'तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त' जैसे गाने काफी पॉपुलर हुए थे।

और पढ़ें…

बिग बॉस OTT सीजन 2 के 9 कन्फर्म कंटेस्टेंट! कच्चा बादाम गर्ल भी दिखेगी

सबसे ज्यादा डिसलाइक किया गया आलिया भट्ट की इस फिल्म का ट्रेलर, देश ही नहीं, दुनियाभर में बनाया रिकॉर्ड

83 की उम्र में बाप बनेंगे सुपरस्टार अल पचीनो, सिर्फ 29 साल की है उनके बच्चे की मां बनने वाली लड़की

नई फिल्म के साथ कब लौटेंगे आमिर खान, सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट