अक्षय कुमार संग 'टिप टिप बरसा पानी' शूट करने के बाद रवीना टंडन को लगवाना पड़ा था टिटनेस का इंजेक्शन, जानिए क्यों?

एंटरटेनमेंट डेस्क. रवीना टंडन सालों बाद अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। उनकी अगली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर रिलीज हो गया है। इस बीच रवीना ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मोहरा' के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' का अनुभव शेयर किया है।

Gagan Gurjar | Published : Sep 9, 2023 3:46 PM IST
15

रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' में पहुंची थीं रवीना

रवीना टंडन हाल ही में रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट सुधांशु सोनी और कोरियोग्राफर विवेक चचेरे का इसी गाने पर परफॉर्मेंस देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ़ की। खासकर वे इसकी रोबोटिक शैली से इम्प्रेस हुईं।

25

रवीना बोलीं- मेरे लिए यह यूनिक स्टाइल

रवीना ने कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान कहा, "मेरे यह यूनिक स्टाइल है। यह बहुत अलग था और मुझे नहीं पता था कि क्या उम्मीद करूं। यह सेंसुअल सॉन्ग है और इसके रोबोटिक स्टाइल में परफॉर्मेंस ने मुझे दंग कर दिया। एक्ट इतना मनमोहक था कि मैं इस पर से नजरें नहीं हटा सकी।"

35

कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट हुआ था 'टिप टिप बरसा पानी'

रवीना टंडन ने 'टिप टिप बरसा पानी' गाने की शूटिंग को याद करते हुए कहा, "हम एक कंस्ट्रक्शन साइट पर गाने की शूटिंग कर रहे थे और मैं नंगे पांव थी। सेट कीलों से घिरा हुआ था, जिसकी वजह से असुविधा हो रही थी।"

45

शूटिंग के दौरान कट गए थे रवीना टंडन के घुटने

रवीना टंडन ने आगे कहा, "मैंने साड़ी पहनी हुई थी। घुटनों पर पेड लगाए थे। बावजूद इसके जब मैं घर पहुंची तो देखा कि मेरे घुटने छिल चुके हैं। मुझे टिटनेस के इंजेक्शन लगवाने पड़े। बारिश में भीगने की वजह से दो दिन बाद मैं बीमार भी पड़ गई थी।"

55

ग्लैमर के पीछे छुपी होती हैं अनकही कहानियां: रवीना

रवीना ने आगे कहा, "आप जो ग्लैमर स्क्रीन पर देखते हैं, वह पर्दे के पीछे की अनकही कहानियों को छिपा देता है। रिहर्सल के दौरान चोट लगना आम बात है, फिर भी हम उन्हें सहते हैं। लेकिन शो जारी रहना चाहिए। चाहे ऑनस्क्रीन हो या स्टेज। दर्द बर्दाश्त करने के बावजूद एक्सप्रेशन और स्माइल जाना नहीं चाहिए। ये वह संघर्ष है, जो हर कलाकार और कोरियोग्राफर पर्दे के पीछे सहता है।"

और पढ़ें…

'जवान' से पहले इन 8 फिल्मों में था SRK का डबल रोल, ऐसा रहा था हाल

जब शाहरुख़ खान ने अंडरवर्ल्ड से कहा था- गोली मारनी है तो मार दो, पर...

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos