करन जौहर के निर्देशन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है, जबकि धर्मेन्द्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम भूमिका में दिख रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई का रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन लगभग 46 करोड़ रुपए रहा है। इसके साथ ही यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इससे आगे सिर्फ शाहरुख़ खान 'पठान', प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष', सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' और रणबीर कपूर अभिनीत 'तू झूठी मैं मक्कार' हैं। बता दें कि इन चारों फिल्मों ने पहले वीकेंड में क्रमशः 280.75 करोड़, 103 करोड़ रुपए, 70.84 करोड़ और 68.17 करोड़ रुपए कमाए थे।
रविवार को इतनी रही ‘RARKPK’ की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने शुक्रवार को 11.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 16.05 करोड़ रुपए और रविवार को 18.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म का तीन दिन यानी पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन 45.90 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने पहले वीकेंड वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपए कमाए हैं। अगर इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने ओवरसीज में 34.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो संतोषजनक माना जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले सप्ताह में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।
160 करोड़ रुपए में बनी 'RARKPK'
अगर बजट की बात करें तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्माण लगभग 160 करोड़ रुपए में हुआ है। यानी कि बजट रिकवर करने के लिए ‘RARKPK’ को वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपए और कमाने होंगे। फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर हैं और इसे उन्होंने अपनी मां हीरू जौहर और अपूर्व मेहता के साथ मिलकर धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेन्द्र, शबाना आजमी और जया बच्चन की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
अगस्त में OTT पर आएंगी ये 11 फ़िल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट
'रॉकी और रानी...' के एक तिहाई बजट में बनी 'ब्रो', कमाई दोगुनी कर ली