सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने पूरी की पहली फिल्म की शूटिंग ! सारा अली खान ने दिया बड़ा अपडेट

Published : May 20, 2023, 06:41 PM IST
Ibrahim Khan

सार

सारा अली खान ने फ्रांस में इस बात को कंफर्म किया है कि उनके भाई, इब्राहिम अली खान, अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं । इब्राहिम ने अपनी पहली फिल्म के रूप में एक धर्मा की फिल्म साइन की है। इसका टेम्परेरी नाम सरजमीन है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Saif Ali Khan son Ibrahim Khan completes the shooting of his first film : कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने के बाद एक्ट्रेस सारा अली खान भारत वापस आ गई हैं। कान्स में एक्ट्रेस ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के बारे में एक बड़ा खुलासा किया । सारा ने कंफर्म किया है कि 'इग्गी पॉटर' (जैसा कि वह उसे प्यार से बुलाती है) एक एक्टर के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें सबसे ख़ास बात यह है कि इब्राहिम ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है ।
 

विक्की कौशल के साथ उनकी ज़रा हटके ज़रा बचके मूवी जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। सारा अली इस मूवी के प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं।

 

 

सारा अली खान ने की इब्राहिम के एक्टिंग डेब्यू को कंफर्म

सारा अली खान ने फ्रांस में इस बात को कंफर्म किया है कि उनके भाई, इब्राहिम अली खान, अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं । कान्स फिल्म फेस्टिवल में मीडिया से बात करते हुए, सारा ने अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता के बारे में बात की और खुलासा किया, सारा ने बताया कि “उन्होंने एक एक्टर के रूप में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग अभी-अभी पूरी की है, जिस पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है।  आज भी वह जब शूटिंग या स्कूल से घर आता है तो हम सब उसका इंतज़ार कर रहे होते हैं । हम सभी एक दूसरे के काफी क्लोज़ हैं ।

 

 

 

इब्राहिम की पहली फिल्म की डिटेल

इब्राहिम ने अपनी पहली फिल्म के रूप में एक धर्मा की फिल्म साइन की है। इसका टेम्परेरी नाम सरजमीन है । यह इमोशनल थ्रिलर होगी जिसमें इब्राहिम अहम किरदार निभाएंगे । ये मूवी फरवरी के अंत में फ्लोर पर चली गई । इसमें काजोल भी एक अहम किरादर निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें - 

'द केरल स्टोरी' का सपोर्ट करने वाली एक्ट्रेस ने पति को बताया ट्रू इंडियन मुस्लिम, लव ज़िहाद के आरोप पर भड़कीं

 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: GF के चक्कर में 3 शादियां, मजेदार है कपिल शर्मा की फिल्म
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?