बर्थडे पर सलामन खान देंगे जबरदस्त सरप्राइज, की है Biggest Announcement का प्लानिंग

Published : Dec 26, 2023, 03:49 PM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 03:50 PM IST
Salman Khan Biggest Announcement On  Birthday

सार

Salman Khan Biggest Announcement On Birthday. सलमान खान 27 दिसंबर को 58 साल के हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर खास सरप्राइज देने की प्लानिंग की है। बता दें कि सलमान का जन्म 1965 में इंदौर में हुआ था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर को 58 साल के हो जाएंगे। हर साल वे अपना जन्मदिन सादगी से परिवारवालों और दोस्तों के साथ मनाते हैं। इस बार भी उनका खास प्लान है। इतना ही नहीं सलमान ने अपने बर्थडे पर फैन्स को जबरदस्त सरप्राइज देने की भी प्लानिंग कर रखी है। इस साल वे अपने जन्मदिन पर फैन्स को खास ट्रीट देने वाले हैं। सलमान ने हिंट दी है कि वह अपने खास दिन पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ कुछ स्पेशल अनाउंसमेंट शेयर करेंगे। आपको बता दें कि सलमान का जन्म 1965 में इंदौर में हुआ था। उन्होने अपना बचपन यहीं बिताया है।

सलमान खान का बिग सरप्राइज

इस साल टाइगर और पठान को लेकर काफी बज रहा। सलमान खान और शाहरुख खान को सालों बाद फिल्म पठान में एक साथ देखकर फैन्स काफी उत्साहित हुए। वहीं, अब फैन्स दोनों खान की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान को लेकर अपडेट भी जानना चाहते हैं। इसी बीच खबर है कि सलमान ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर की फिल्म साइन की है। वहीं, सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम की शादी में भी सलमान नजर आने वाले है। वहीं, खबर है कि सलमान जन्मदिन पर अपनी अपकमिंग फिल्में जैसे किक 2, दबंग 4 की घोषणा कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अलावा भी वे कुछ और खास घोषणा कर सकते हैं।

टाइगर 3 में नजर आए थे सलमान खान

सलमान खान आखिरी बार इसी साल आई फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे। इस फिल्म ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई थी। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में थे। लंबे समय बाद सलमान की कोई फिल्म हिट रही। हालांकि, फिल्म को वैसी सफलता नहीं मिली जैसी की उम्मीद की गई थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि सलमान खान के लिए ये साल भी फीका ही रहा क्योंकि टाइगर 3 ने शाहरुख खान की जवान और पठान जैसी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं, अप्रैल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो इन सबके बावजूद सलमान के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

ये भी पढ़ें...

5 साल में सलमान खान ने 9 मूवी पर लगाए करोड़ों, जाने घाटा हुआ या मुनाफा

साउथ की 10 सबसे कमाऊ मूवी, 3 तो 1000 Cr +, जानें लिस्ट में Salaar कहां

SALAAR प्रभास की 5 हाईएस्ट ग्रॉसर मूवी, 1 की कमाई जवान-पठान से ज्यादा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी