लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान खान, पिता सलीम ने बताई बड़ी वजह!

Published : Oct 19, 2024, 09:04 AM ISTUpdated : Oct 19, 2024, 09:14 AM IST
Salman Khan Lawrence Bishnoi

सार

सलमान खान काले हिरण शिकार मामले में माफ़ी नहीं मांगेंगे, उनके पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा। सलीम खान का कहना है कि सलमान उस वक्त मौके पर मौजूद ही नहीं थे और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है और उनसे 1998 के काले हिरण के शिकार  मामले में माफ़ी की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर सलमान माफ़ी ना मांगने की जिद पर अड़े हुए हैं। खास बात यह है कि सलमान के इस फैसले के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा है। अब एक बातचीत के दौरान सलमान के पिता सलीम खान ने साफ़ कह दिया है कि उनका बेटा काले हिरण के शिकार मामले में माफ़ी नहीं मांगेगा। सलीम खान की मानें तो सलमान ने कुछ भी गलत नहीं किया है।

काले हिरण शिकार के वक्त मौके पर नहीं थे सलमान खान?

सलमान के पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने उनसे काले हिरण के शिकार के मामले में सवाल किया था और उनका जवाब था कि वे तो मौके पर भी मौजूद नहीं थे। बकौल सलीम, "मैंने सलमान से पूछा कि यह किसने किया? उसने कहा कि वह तो स्पॉट पर भी मौजूद नहीं था। उसने कहा कि जब यह घटना हुई, तब वह कार में तक नहीं था और वह मुझसे कभी झूठ नहीं बोलेगा।"

सलमान खान ने जिंदगी में कभी कॉकरोच भी नहीं मारा!

सलीम ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, "उसे नहीं है ये सब शौक जानवर मारने का। जानवरों से मोहब्बत करता है वो।" सलीम ने यह दावा भी किया कि सलमान ने आज तक कॉकरोच तक नहीं मारा है। वे अपने साथियों के बीच मददगार और दयालू स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

सलमान खान क्यों नहीं मांग रहे माफी?

बातचीत के दौरान सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बारे में भी बताया और साफ़ कहा कि इस मामले में सलमान को माफी मांगने की कोई ज़रुरत नहीं है। क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। बकौल सलीम, "जाहिरतौर पर परिवार तनाव में है। लेकिन हम क्या कर सकते हैं। वे उससे (सलमान) से माफ़ी की मांग कर रहे हैं। क्यों मांगे माफ़ी?क्या उसने कुछ गलत किया है? क्या आपने इसकी जांच की है? हर दिन शिकार की इतनी घटनाएं सामने आती हैं। हकीकत में हमने तो कभी बंदूक का इस्तेमाल भी नहीं किया तो माफ़ी किस बात की। माफ़ी मांगने का मतलब यह साबित होना है कि आपने कुछ गलत किया है।"

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान को मिली नई धमकी?

इस बीच सलमान के व्हाट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया है, जिसमें लिखा है कि वे 5 करोड़ रुपए देकर लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपनी दुश्मनी ख़त्म कर सकते हैं। इसके साथ यह भी लिखा है कि अगर उन्होंने यह दुश्मनी ख़त्म ना की तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा किया जाएगा। पुलिस फिलहाल इस मैसेज की जांच कर रही है।

और पढ़ें…

'सिद्दीकी से बुरा हाल होगा..', किसे मिली गैंगस्टर की 'आखिरी' वॉर्निंग?

बुलेटप्रूफ कार के मालिक ये 7 स्टार्स, 3 के पास सलमान से 5 गुना महंगी!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी