लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान खान, पिता सलीम ने बताई बड़ी वजह!

सलमान खान काले हिरण शिकार मामले में माफ़ी नहीं मांगेंगे, उनके पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा। सलीम खान का कहना है कि सलमान उस वक्त मौके पर मौजूद ही नहीं थे और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है और उनसे 1998 के काले हिरण के शिकार  मामले में माफ़ी की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर सलमान माफ़ी ना मांगने की जिद पर अड़े हुए हैं। खास बात यह है कि सलमान के इस फैसले के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा है। अब एक बातचीत के दौरान सलमान के पिता सलीम खान ने साफ़ कह दिया है कि उनका बेटा काले हिरण के शिकार मामले में माफ़ी नहीं मांगेगा। सलीम खान की मानें तो सलमान ने कुछ भी गलत नहीं किया है।

काले हिरण शिकार के वक्त मौके पर नहीं थे सलमान खान?

Latest Videos

सलमान के पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने उनसे काले हिरण के शिकार के मामले में सवाल किया था और उनका जवाब था कि वे तो मौके पर भी मौजूद नहीं थे। बकौल सलीम, "मैंने सलमान से पूछा कि यह किसने किया? उसने कहा कि वह तो स्पॉट पर भी मौजूद नहीं था। उसने कहा कि जब यह घटना हुई, तब वह कार में तक नहीं था और वह मुझसे कभी झूठ नहीं बोलेगा।"

सलमान खान ने जिंदगी में कभी कॉकरोच भी नहीं मारा!

सलीम ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, "उसे नहीं है ये सब शौक जानवर मारने का। जानवरों से मोहब्बत करता है वो।" सलीम ने यह दावा भी किया कि सलमान ने आज तक कॉकरोच तक नहीं मारा है। वे अपने साथियों के बीच मददगार और दयालू स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

सलमान खान क्यों नहीं मांग रहे माफी?

बातचीत के दौरान सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बारे में भी बताया और साफ़ कहा कि इस मामले में सलमान को माफी मांगने की कोई ज़रुरत नहीं है। क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। बकौल सलीम, "जाहिरतौर पर परिवार तनाव में है। लेकिन हम क्या कर सकते हैं। वे उससे (सलमान) से माफ़ी की मांग कर रहे हैं। क्यों मांगे माफ़ी?क्या उसने कुछ गलत किया है? क्या आपने इसकी जांच की है? हर दिन शिकार की इतनी घटनाएं सामने आती हैं। हकीकत में हमने तो कभी बंदूक का इस्तेमाल भी नहीं किया तो माफ़ी किस बात की। माफ़ी मांगने का मतलब यह साबित होना है कि आपने कुछ गलत किया है।"

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान को मिली नई धमकी?

इस बीच सलमान के व्हाट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया है, जिसमें लिखा है कि वे 5 करोड़ रुपए देकर लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपनी दुश्मनी ख़त्म कर सकते हैं। इसके साथ यह भी लिखा है कि अगर उन्होंने यह दुश्मनी ख़त्म ना की तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा किया जाएगा। पुलिस फिलहाल इस मैसेज की जांच कर रही है।

और पढ़ें…

'सिद्दीकी से बुरा हाल होगा..', किसे मिली गैंगस्टर की 'आखिरी' वॉर्निंग?

बुलेटप्रूफ कार के मालिक ये 7 स्टार्स, 3 के पास सलमान से 5 गुना महंगी!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे