सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार हैं। आज की तारीख में वे फिल्मों के लिए 100-150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन एक फिल्म के लिए उन्होंने फीस के तौर पर सिर्फ 1 रुपए लिया था। जानिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ…
यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और सलमान खान ने इसमें एक ऐसा किरदार निभाया था, जो HIV पॉजिटिव रहता है और अंत में उसकी मौत हो जाती है। इस फिल्म में उन्होंने उस एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जो आगे जाकर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड का पति बना। हम बात कर रहे हैं अभिषेक बच्चन की, जिन्होंने आगे चलकर सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय से शादी की। । अभिषेक इस फिल्म में एक वकील के किरदार में दिखाई दिए थे।
फिल्म की लीड हीरोइन शिल्पा शेट्टी थीं। कहानी यह है कि शिल्पा के किरदार का किरदार जब HIV पॉजिटिव निकलता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। अभिषेक बच्चन ने फिल्म में उनके वकील का किरदार निभाया था, जबकि सलमान खान फिल्म में शिल्पा के एक्स-बॉयफ्रेंड के रोल में थे।
35
बॉलीवुड में हर किसी ने रिजेक्ट कर दी थी यह फिल्म
फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि इसे बॉलीवुड के लगभग हर एक्टर ने करने से मना कर दिया था। तब यूथ के सबसे बड़े आइकॉन्स में शुमार सलमान ने यह फिल्म सिर्फ 1 रुपए में की।
सिंह के मुताबिक़, फिल्म के बारे में सलमान को शिल्पा शेट्टी ने बताया था। इसके बाद खुद सलमान ने उन्हें फोन किया और फिल्म करने की इच्छा जाहिर की और यह देख वे हैरान रह गए थे। वे कहते हैं, "लगभग 10 मिनट बाद मैंने उन्हें (सलमान) दोबारा फोन किया और पूछा कि क्या वे सीरियस हैं। उन्होंने कहा- हां।"
55
आखिर कौन-सी है सलमान खान की वो फिल्म और हिट थी या फ्लॉप?
हम यहां बात कर रहे हैं 'फिर मिलेंगे' के बारे में। 13 अगस्त 2004 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। बताया जाता है कि फिल्म की लागत लगभग 5.50 करोड़ रुपए थी, जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 2.49 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। यह फिल्म रेवती ने डायरेक्ट की थी।