धांसू एक्शन मूवी के लिए साथ आए करन जौहर-सलमान खान, फिल्म टाइटल रिवील से पहले फिक्स की रिलीज डेट

Salman Khan With Karan Johar After 25 Years.सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान 25 साल बाद तकरन जौहर के साथ काम करने जा रहे है। फिलहाल फिल्म का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन मूवी की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) फिलहाल अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रोमांटिक ड्रामा फिल्म के जरिए करन ने सात साल बाद निर्देशन में वापसी की है। इसी बीच उनको लेकर एक खबर और सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो करन 25 साल बाद सलमान खान (Salman Khan) के साथ दोबारा काम करने के लिए तैयार है। करन, सलमान को लेकर एक धांसू एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया है, लेकिन रिलीज डेट फिक्स कर ली है। फिल्म 2024 के क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होगी।

कुछ कुछ होता है में किया था सलमान खान-करन जौहर ने काम

Latest Videos

सलमान खान और करन जौहर ने 25 साल पहले आई फिल्म कुछ कुछ होता है में साथ काम किया था। फिल्म में सलमान सपोर्टिंग रोल में थे। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान, करन जौहर और विष्णु वर्धन पिछले 6 महीनों से एक जबरदस्त एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे और आखिरकार सब कुछ ठीक हो गया। टाइगर 3 के बाद यह सलमान की अगली फीचर फिल्म होगी। फिल्म नवंबर 2023 में फ्लोर पर आएगी और 7 से 8 महीने में कई शेड्यूल में शूट की जाएगी।

विष्णु वर्धन ने डायरेक्ट की थी शेरशाह

सलमान खान और करन जौहर की अनटाइटल फिल्म से जुड़े सूत्र ने आगे बताया कि ये एक स्पेशल प्रोजेक्ट है और सभी नवंबर में फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए सभी उत्साहित हैं। शेरशाह के बाद डायरेक्टर विष्णु वर्धन की दूसरी फिल्म होगी। प्री-प्रोडक्शन पर इसी महीने से काम शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अभी तक बिना टाइटल वाली एक्शन फिल्म को 2024 की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्लान किया जा रहा है। मेकर्स नए साल के फेस्टिव सीजन का लाभ उठाते हुए इसे 2024 क्रिसमस पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

सनी देओल की रिजेक्ट फिल्मों से जानें किसकी चमकी किस्मत, कौन हुआ FLOP

अगस्त में इस वीक OTT पर 8 फिल्में और वेब सीरीज, भूलकर भी ना करें मिस

सबसे पहले इस TV शो के 1000 एपिसोड पूरे, यह एकता कपूर का सीरियल नहीं

10 धांसू फिल्मों से हिलेगा बॉक्स ऑफिस, इस स्टार की मूवी का सबको इंतजार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग