
'भाभीजी घर पर हैं' से पॉपुलर हुए आसिफ शेख ने सलमान खान और उनके परिवार के बहुत करीबी हैं। उन्होंने हिंदी रश के साथ एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए, कई किस्से शेयर किए। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि सलमान खान अपने पति से बहुत डरते हैं। उनके इस खुलासे को सुनकर सभी हैरान रह गए।
आसिफ शेख कहते हैं, 'सलीम खान, सलमान के सबसे बड़े आलोचक हैं। वो मुंह पर ही बातें कह देते हैं, कभी मीठा-मीठा नहीं बोलते, क्योंकि उनका बेटा एक स्टार है। वो अपने आप में एक स्टार हैं। सलमान खान में उनके सामने बोलने की हिम्मत नहीं है। सलमान अपने पिता का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे याद है कि जब सलमान छोटे थे और एक स्टार थे, तो वो अपने पिता से बात करते हुए अक्सर लड़खड़ा जाते थे।' वहीं आसिफ ने सलीम खान से मिली एक जबरदस्त सलाह को याद करते हुए कहा, 'सलीम अंकल ने हमसे कहा था कि अगर किसी इंसान को परखना है, तो देखो कि उसके दोस्त, नौकर और उसका फोन नंबर कितना पुराना है।'
ये भी पढ़ें..
Salman Khan से मिलकर भी अधूरी रही उर्फी जावेद की ख्वाहिश, बोलीं- मेरी बोलने की हिम्मत नहीं हुई
Bigg Boss 19: सलमान खान ने गौरव खन्ना को लगाई फटकार, इन 2 में हुई खतरनाक लड़ाई
आसिफ ने बताया कि वो सालों से सलमान खान के परिवार के करीब हैं। उन्होंने सलमान खान के फार्म हाउस पर बिताए समय को याद किया, जहां सलीम खान के साथ बातचीत ने उन पर गहरी छाप छोड़ी थी। उन्होंने कहा, 'सलीम अंकल बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं। कभी-कभी मैं सलमान खान के फार्म पर जाता था और सलीम अंकल के साथ समय बिताता था। अतुल अग्निहोत्री और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम खासकर सलीम अंकल के साथ बैठते थे। उनके पास शेयर करने के लिए बहुत सारी दिलचस्प बातें होती थीं, और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है; उन्होंने बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन को उनकी पहली फिल्म में कास्ट किया गया था। वे सीख और बातचीत मेरे बहुत काम आई हैं।'