कब आएगा सलमान खान की Tiger 3 का टीजर और कब रिलीज होगा ट्रेलर, Full Detail

Salman Khan Tiger 3 Update. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को लेकर ताजा अपडेट सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का टीजर शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ अटैच होगा। फिल्म दीवाली के मौके पर 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये दीवाली पर सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का टीजर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मूवी जवान (Jawan) के साथ अटैच होगा, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सलमान के फैन्स के लिए इससे बड़ी खुशी बात यह है कि टाइगर 3 का कैरेक्टर टीजर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह पता चली है कि टाइगर 3 में एवेंजर्स: एंडगेम का कनेक्शन होगा। कहा जा रहा है कि हॉलीवुड एक्शन कोओडिनेटर क्रिस बार्न्स, जिन्होंने मार्वल की हिट एवेंजर्स: एंडगेम पर काम किया है, टाइगर 3 के साथ जुड़ गए हैं।

 

Latest Videos

 

टाइगर 3 से जुड़ी डिटेल

सलमान खान की टाइगर 3 से जुड़ी डिटेल ट्रेड एनालिस्ट मोनाबाला विजयाबालन ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सलमान की फिल्म का कैरेक्टर टीजर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। 7 सितंबर को फिल्म का टीजर शाहरुख खान की जवान के साथ अटैच होगा। टाइगर 3 का पहला ट्रेलर 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। 6 अक्टूबर को फिल्म पहला गाना रिवील होगा। दूसरा गाना 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। 25 अक्टूबर को फिल्म का दूसरा ट्रेलर आएगा। 2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन पर उनका ही पोस्टर रिवील होगा। 7 से 9 नवंबर को बीच के फिल्म का प्रोमो आएगा। 10 नवंबर को दुनियाभर में फिल्म रिलीज की जाएगी।

YRF स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 होगी सबसे अलग

टाइगर 3 से जुड़े एक सूत्र ने बताया- YRF स्पाई यूनिवर्स आज भारत में सबसे बेहतरीन फिल्म फ्रेंचाइजी है और टाइगर 3 जासूसी फ्रेंचाइजी निश्चितरूप से पठान और वॉर से अलग होगी। एक्शन और थ्रिलर से भरी टाइगर 3 के साथ यशराज फिल्म्स और डायरेक्टर मनीष शर्मा दर्शकों को एक ऐसी फिल्म देने की कोशिश करने जा रहे हैं, जिसे वे नहीं भूलेंगे। इस फिल्म में दर्शकों को बहुत कुछ अलग के साथ थ्रिलर देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है, जिसे देखने के लिए दर्शक अभी से उत्साहित है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमान हाशमी लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

4922 Cr का है इस हीरोइन का बंगला, SRK-अक्षय के घर से भी ज्यादा आलीशान

अमीषा पटेल की फूटी किस्मत, ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू फिर भी रही FLOP

1 सीन के लिए आमिर खान को पूरे दिन Kiss किया लेकिन.. एक्ट्रेस का खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग