किडनी फेलियर नहीं बल्कि इस वजह से हुई सतीश शाह की मौत? ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने किया खुलासा

Published : Oct 28, 2025, 03:49 PM IST
सतीश शाह

सार

एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में मौत का कारण किडनी फेलियर बताया गया था। हालांकि, उनके को-एक्टर राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि शाह का निधन अचानक हार्ट अटैक पड़ने से हुआ। 

एक्टर और कॉमेडियन सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना था कि सतीश का निधन किडनी फेल होने के कारण हुआ था। वहीं अब साराभाई वर्सेस साराभाई के उनके को-एक्टर राजेश कुमार ने उनकी मौत के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है।

कैसे हुआ सतीश शाह का निधन?

साराभाई वर्सेस साराभाई में रोशेश साराभाई का किरदार निभाने वाले राजेश ने खुलासा किया कि सतीश का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता नहीं सकता कि पिछले 24-25 घंटे हम सभी के लिए कितने इमोशनल रहे हैं। इसे बयां करना भी मुश्किल है, लेकिन मैं सतीश जी के निधन के बारे में कुछ बातें साफ करना चाहता हूं। हां, उन्हें किडनी की समस्या थी, लेकिन असल में उनका निधन हार्ट अटैक पड़ने से हुआ। वो घर पर थे, दोपहर का खाना खा रहे थे और फिर अचानक उनका निधन हो गया। मैं यह स्पष्ट करना चाहता था क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी मौत किडनी की समस्या के कारण हुआ। किडनी की समस्या का पहले ही इलाज हो चुका था। वो सब कुछ कंट्रोल में था। दुर्भाग्य से, अचानक हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।'

ये भी पढ़ें..

Ramayana के लिए विवेक ओबेरॉय की फीस पर खुलासा, खुद बताया इसका क्या किया

अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को जबरदस्त घमासान, एक साथ रिलीज हो रहीं ये 35 फ़िल्में

सतीश शाह के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे ये सेलेब्स

सतीश के मैनेजर रमेश कडातला ने इससे पहले खुलासा किया था कि सतीश दोपहर में खाना खाते समय अचानक बेहोश हो गए थे। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को सतीश के घर पहुंचने में आधा घंटा लग गया और जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। बांद्रा स्थित एक श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें फराह खान, जॉनी लीवर, सुरेश ओबेरॉय और कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। सतीश को अंतिम विदाई देते हुए रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन और राजेश कुमार फूट-फूट कर रोते हुए दिखे थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर