- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को जबरदस्त घमासान, एक साथ रिलीज हो रहीं ये 35 फ़िल्में
अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को जबरदस्त घमासान, एक साथ रिलीज हो रहीं ये 35 फ़िल्में
Friday Releases: बॉक्स ऑफिस पर अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार जमकर घमासान मचने वाला है। क्योंकि इस रोज़ 1-2 नहीं, पूरी 35 फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें एक वह भी है, जो पहले ही लगभग 2300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। डालिए फिल्मों की लिस्ट पर एक नज़र...

1. बाहुबली : एपिक
31 अक्टूबर को एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी तेलुगु एपिक ड्रामा 'बाहुबली : द एपिक' रिलीज हो रही है। यह एडिटिंग की मदद से 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट्स को मिलाकर एक फिल्म के तौर पर तैयार की गई है। प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, रामा कृष्णन और सत्यराज जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स ने मिलकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें : Ramayana के लिए विवेक ओबेरॉय की फीस पर खुलासा, खुद बताया इसका क्या किया
2. BRAT
यह कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कृष्णा, मनीषा कंडाकुर, अच्युत कुमार, रमेश इंदिरा और ड्रैगन मंजू जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई। फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें : Aishwarya Rai ने ठुकराईं ये 6 हिट मूवीज, कोई हिट तो कोई रही ब्लॉकबस्टर
3.मॉस जात्रा (Mass Jathara)
भानु भोगवारापू ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। तेलुगु भाषा की इस एक्शन ड्रामा में रवि तेजा, नितीश निर्मल और कृष्ण कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया है। 31 अक्टूबर से दर्शक इस फिल्म को थिएटर्स में देख सकेंगे।
4.द ताज स्टोरी
हिंदी भाषा की यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन तुषार अमरीश गोयल ने किया है। फिल्म में परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास, स्नेहा वाघ, अखिलेन्द्र मिश्रा और ब्रिजेन्द्र काला जैसे कलाकारों ने काम किया है।
5.Diés Iraé
31 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस हॉरर थ्रिलर फिल्म की कहानी राहुल सदासिवन ने लिखी है और वे ही इसके डायरेक्टर भी हैं। मलयालम भाषा की इस फिल्म में प्रणव मोहनलाल जैसे कलाकरों ने काम किया है।
6. ब्लैक फोन 2
31 अक्टूबर को अमेरिकी हॉरर थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक फोन 2' भी रिलीज हो रही है। यह 2021 में आई 'ब्लैक फोन' की सीक्वल है। फिल्म का डायरेक्शन स्कॉट डेरिकसन ने किया है। फिल्म में एथान हॉक, मेसन थेम्स और मैडलीन मैकग्रॉ जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाई है।
इस शुक्रवार को ये छोटी-बड़ी 29 फ़िल्में भी होंगी रिलीज
इस शुक्रवार (31 अक्टूबर) को ये 29 फ़िल्में भी रिलीज हो रही हैं :-
- हिंदी की रोमांटिक कॉमेडी 'सिंगल सलमा', हिंदी की एक्शन एडवेंचर कॉमेडी 'वन टू चा चा चा', हिंदी की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा '19 हार्टबीट्स : रिकॉर्डिंग लाइव'।
- कन्नड़ की हॉरर कॉमेडी थ्रिलर 'कोणा', हॉरर थ्रिलर 'ओमेन'
- मलयालम की रोमांटिक थ्रिलर 'स्वप्नसुंदरी', साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'कॉमोंद्र एलियन'
- तमिल क्राइम थ्रिलर 'आर्यन', ड्रामा 'Parrisu', साइकोलॉजिकल ड्रामा 'गेम ऑफ़ लोन्स', एक्शन क्राइम ड्रामा 'Vattakhanal', कॉमेडी ड्रामा 'Aan Paavam Pollathathu', ड्रामा 'देसिया थलाइवर', एक्शन ड्रामा 'थदाई अथाई उड़ाई', फंतासी ड्रामा 'मैसेंजर', डॉक्युमेंट्री 'मीलादुन नबी'
- तेलुगु ड्रामा 'कर्मण्ये वाधिकारस्ते', एक्शन थ्रिलर 'ऑपरेशन पद्मा', ड्रामा 'लिटिल स्टार्स :कलर्स ऑफ़ लिटिल हार्ट्स'
- हॉलीवुड की हॉरर थ्रिलर 'गुड बॉय', कॉमेडी-क्राइम साइंस फिक्शन Bugonia
- पंजाबी की फैमिली ड्रामा Mathaniyan, रोमांटिक कॉमेडी 'इक कुड़ी'
- मराठी की फैमिली कॉमेडी 'वेल डन आई', हिस्टोरिकल ड्रामा 'पुन्हा शिवराजराजे भोसले', फैमिली ड्रामा 'तू माजा किनारा'
- गुजराती रोमांस कॉमेडी 'मिसरी'
- बंगाली हॉरर ड्रामा 'पोरली मोनली', ड्रामा थ्रिलर 'श्री दुर्गा'