फिल्मों और टीवी के दिग्गज एक्टर सतीश शाह के निधन के बाद उनकी पत्नी मधु शाह एकदम अकेली हो गई हैं। इससे भी दुखद बात यह है कि सतीश की मौत के कुछ घंटे बाद तक मधु को इस बात की खबर तक नहीं दी गई। इसके पीछे की जो वजह है, वह बेहद इमोशनल है।
सतीश शाह की मौत की खबर पत्नी से क्यों छुपाई गई थी?
सतीश शाह के दोस्त और फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि मधु शाह अल्जाइमर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी हालत ऐसी है कि वे किसी को पहचान भी नहीं पाती हैं। उनके मुताबिक़, उन्हें तो यह तक नहीं बताया गया कि सतीश नहीं रहे। यह ट्रेजेडी सबसे बड़ी है। हालांकि, कुछ घंटे बाद मधु को यह दुखद खबर दे दी गई, जिसने उन्हें तोड़कर रख दिया।
मधु शाह जब से बीमार पड़ी हैं, तब से घर पर ही रहती हैं। लेकिन बताया जाता है कि इससे पहले वे फैशन डिजाइनर हुआ करती थीं। हालांकि, वे प्राइवेट जिंदगी जीना पसंद करती हैं और चकाचौंध से दूर रहती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश और मधु की पहली मुलाक़ात 1970 के दशक की शुरुआत में सिफ्ता फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई थी। सतीश पहली नज़र में ही मधु को दिल दे बैठे थे और उनके साथ जिंदगी बिताने का सपना देखने लगे थे।
45
मधु शाह ने ठुकरा दिया था सतीश का प्रपोजल
सतीश शाह ने अपने रोमांस की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए मधु को प्रपोज किया। लेकिन बताया जाता है कि उन्हें निराशा हाथ लगी। क्योंकि मधु ने उनका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। सतीश ने एक बार और रिजेक्शन झेला और तीसरी बार में मधु को सीधे शादी के लिए प्रपोज किया। मधु ने उन्हें उनके पैरेंट्स से बात करने के लिए कहा और फिर दोनों ने जल्दी ही सगाई और 1972 में शादी कर ली।
55
सतीश शाह-मधु शाह के बच्चे नहीं
सतीश शाह और मधु शाह ने 5 दशक तक एक-दूसरे का साथ निभाया। सतीश की मौत के बाद उनका साथ छूटा। लेकिन 5 दशक लंबे रिश्ते के बाद भी कपल की कोई संतान नहीं हुई। दोनों अकेले ही रहा करते थे।