950 Cr पार शाहरुख खान की पठान, बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 को टक्कर देने अभी कमाने होंगे इतने

Published : Feb 13, 2023, 12:10 PM IST
shahrukh khan film pthaan crosses 950 crore worldwide chases baahubali 2 domestic collection KPJ

सार

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 950 करोड़ की रिपकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया में बाहुबली 2 को पीछे छोड़ने में अभी फिल्म को और कमाई करनी होगी। फिल्म अभी अच्छा परफॉर्म कर रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) की कमाई की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन अभी भी ये रिकॉर्ड बनाने में पीछे नहीं हट रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान ने वर्ल्डवााइड बॉक्स ऑफिस पर 950 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, अभी भी ये बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई हैं। कहा जा रहा है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी पठान जल्दी ही साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। बता दें कि पठान तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई थी और अभी भी ये रिकॉर्ड तोड़ रही है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशि, स्पाई थ्रिलर, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं, ने अपना तीसरा वीकेंड भी अच्छे से गुजारा।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पठान की कमाई

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो पठान ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की। अगर फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 469 करोड़ रुपए की कनाई की वहीं, सभी वर्जन की कमाई की बात करें तो इसका टोटल कलेक्शन 486.25 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ आनंद कती फिल्म पठान, एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का पीछा कर रही है, जिसके हिंदी वर्जन ने 511 करोड़ रुपए कमाए थे। अगर पठान 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाती है, तो यह ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो पठान वर्ल्डवाइड 950 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और 1000 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है।

जानें कैसा होगा चौथे वीक में पठान का कलेक्शन

शाहरुख खान की पठान अब अपने चौथे वीक में पहुंच गई है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में कुछ नई फिल्मों रिलीज हो रही है, जिससे पठान की कमाई पर असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा रिलीज हो रही है। साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है। कार्तिक का शहजादा की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे है। कहा जा रहा है कि फिल्म का एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि शहजादा के साथ हॉलीवुड फिल्म मार्वल की एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमैनिया भी रिलीज हो रही है। इसके अलावा 23 फरवरी को अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि ये 3 फिल्मों पठान को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देंगी।

 

ये भी पढ़ें..

ससुर संग दिखी कियारा अडवाणी की खास बॉन्डिंग, पापा को संभालते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 6 PHOTOS

स्टार किड्स की पार्टी में SRK की बेटी ने लूटी महफिल, ओवर मेकअप में दिखी अजय देवगन की बेटी, 10 PHOTOS

जानें कैसे अल्ताफ शेख से MC Stan बना Bigg Boss विनर, गरीबी में गुजरा बचपन, आज खेल रहा करोड़ों में

बदनाम हुए, जिल्लत सही, फिर भी इन 7 Couple का नहीं टूटा रिश्ता, आज भी एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान

 

PREV

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह