कितने अमीर हैं शाहरुख खान की King के 10 सितारे, 4 की दौलत तो मूवी के बजट से भी कम

Published : Nov 03, 2025, 01:11 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म किंग का धमाकेदार टीजर रविवार को रिलीज किया गया। टीजर में शाहरुख का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिला। किंग खान का नया लुक फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया। 200 करोड़ के बजट वाली डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

PREV
110
शाहरुख खान की संपत्ति

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म किंग में शाहरुख खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म का सामने आया टीजर काफी पसंद किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि शाहरुख के पास 12490 करोड़ की संपत्ति है।

210
दीपिका पादुकोण की संपत्ति

फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण खास रोल प्ले करती नजर आएंगी। बात उनकी संपत्ति की करें तो वे 500 करोड़ की मालकिन हैं।

ये भी पढ़ें... Film King से शाहरुख खान की 7 लेटेस्ट PHOTO, कभी दिखे खूंखार तो कभी स्टाइलिश

310
अभिषेक बच्चन के पास कितनी दौलत

शाहरुख खान की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार निभा रहे हैं। खबरों की मानें तो जूनियर बी 280 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

410
कितानी है सुहाना खान की संपत्ति

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फिल्म किंग का हिस्सा है। बाप-बेटी की साथ में ये पहली फिल्म है। बता दें कि सुहाना 20 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।

510
अनिल कपूर की दौलत

शाहरुख खान की किंग में अनिल कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बात अनिल की प्रॉपर्टी की करें तो वे 134 करोड़ के मालिक हैं।

610
जैकी श्रॉफ के पास कितनी दौलत

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो जैकी के पास 400 करोड़ की संपत्ति है।

710
अरशद वारसी की संपत्ति

जॉली एलएलबी 3 के बाद अरशद वारसी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है। वे भी फिल्म किंग का हिस्सा है। बता दें कि उनके पास 341 करोड़ की संपत्ति है।

810
रानी मुखर्जी के पास कितनी संपत्ति

रानी मुखर्जी भी शाहरुख खान की फिल्म किंग में नजर आने वाली है। स्क्रीन पर अब कम नजर आने वाली रानी के पास 206 करोड़ की संपत्ति है।

910
राघव जुयाल की संपत्ति

आर्यन खान की वेब सीरीज के बाद अब राघव जुयाल शाहरुख खान की किंग में भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राघव 33 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं।

1010
अक्षय ओबेरॉय के पास कितनी दौलत

मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग में अक्षय ओबेरॉय भी काम कर रहे हैं। खबरों की मानें तो अक्षय 48 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 7 फिल्में, कोई साउथ कोई हॉलीवुड की रीमेक, एक तो बॉलीवुड की कॉपी

Read more Photos on

Recommended Stories