Jawan Chaleya Song: नयनतारा संग रोमांटिक हुए शाहरुख खान, सिग्नेचर पोज से जीता SRK ने दिल, Watch Video

Published : Aug 14, 2023, 01:09 PM ISTUpdated : Aug 14, 2023, 01:19 PM IST
Shahrukh Khan Jawan Chaleya Song Out

सार

Shahrukh Khan Jawan Chaleya Song Out. शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ मिनट पहले उनकी फिल्म का नया गाना छलिया रिलीज किया गया, जिसमें नयनतारा के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल की मोस्ट अवेटेड शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का नया गाना चलेया.. रिलीज हो गया है। कुछ मिनट पहले रिलीज हुए गाने में शाहरुख साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। दिल को छून लेने वाले इस रोमांटिक ट्रैक को शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने गाने की क्लिप शेयर कर लिखा- इश्क हो बेहिसाब सा , बेपरवाह,बेहद सा, कुछ ऐसा है जवान का प्यार.. #Chaleya गाना रिलीज! #जवान दुनियाभर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैन्स इसपर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने शाहरुख पर कमेंट्स करते हुए लिखा- किंग ऑफ रोमांस।

 

 

पहली बार स्क्रीन पर रोमांस कर रहे शाहरुख खान- नयनतारा

7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म जवान के नए गाने में शाहरुख खान और नयनतारा रोमांस करते नजर आ रहे है। फैन्स दोनों को पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते देखेंगे। सामने आए गाने में शाहरुख कलरफुल आउटफिट में अपना सिग्नेचर पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, नयनतारा भी गाने में बेहद खूबसूरत दिख रही है। गाने में दोनों के डांस स्टेप्स भी पसंद किए जा रहे हैं। यह रोमांटिक ट्रैक करीब 3.10 मिनट का है। आपको बता दें कि 220 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्ट एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय सेतुपति विलेन का रोल करते नजर आएंगे। इनके अलावा दीपिका पादुकोण-संजय दत्त का कैमियो भी है।

Jawan Chaleya Song पर आए कमेंट्स

शाहरुख खान की फिल्म जवान का गाना चलेया.. देखने के बाद फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ब्लॉकबस्टर हिट। एक अन्य ने लिखा- ये बहुत ही शानदार है, आंखें भर आई किंग ऑफ रोमांस। एक बोला- आप स्टार नहीं हो दुनिया हो हमारी। एक ने लिखा- शाहरुख खान इस एज में भी इतना यंग है और बॉडी भी सॉलिड है। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- इस बंदे को किसी के साथ भी कास्ट कर लो..केमिस्ट्री सब के साथ मस्त लगती है। बता दें कि गाने को कुछ ही मिनट में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें...

गदर 2 BOX OFFICE पर 100 Cr पार, OMG 2 देखने भी बढ़ा लोगों में इंटरेस्ट

जॉनी लीवर के इन आइकॉनिक कॉमेडी रोल को नहीं देखा तो फिर क्या देखा

33 साल पहले जॉनी लीवर ने खरीदा था ये घर, जो अंदर से दिखता है ऐसा, PIX

इन 10 वेब सीरीज में देखने मिलेगा देशभक्ति का जज्बा, OTT पर है मौजूद

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े