शनाया कपूर की फिर खुली किस्मत, साउथ के बाद हाथ लगी बॉलीवुड के इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म

Published : Jul 20, 2023, 09:38 AM IST
shanaya kapoor in karan johar student of the year 3

सार

Shanaya Kapoor In Student Of The Year 3. करन जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का तीसरा पार्ट बनाने का फैसला किया है, जो ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में वे शनाया कपूर को चांस दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। हाल ही में खबर आई थी शनाया साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म वृषभ (Vrushabha) से डेब्यू करने जा रही है। अब एक खबर सामने आ रही है कि शनाया के साथ एक और फिल्म लगी है। रिपोर्ट्स की मानें तो करन जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year 3) का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे है, जिसमें वे शनाया को कास्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी अभी लिखी जा रही है और इसे करन सीधे ओटीटी पर ही स्ट्रीम करेंगे।

साल के आखिरी में फ्लोर पर आएगी Student Of The Year 3

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो करन जौहर की फिल्म Student Of The Year 3 की कहानी पर फिलहाल काम चल रहा है। कहानी पूरी होने के बाद फिल्म को साल के आखिरी में फ्लोर पर लाया जाएगा। आपको बता दें कि करन ने शनाया को लेकर कुछ साल पहले फिल्म बेधड़क बनाने की घोषणा की थी हालांकि, बाद में खबर आई थी कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। बता दें कि करन स्टार्स किड्स को लॉन्च करने के लिए फेमस है और इसी वजह से उनपर कई बार नेपोटिज्म का आरोप भी लग चुका है। वैसे, उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई की रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन लीड रोल में हैं।

शनाया कपूर की साउथ डेब्यू फिल्म वृषभ

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपनी फिल्मी पारी शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वे साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म वृषभ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं। ये एक पैन इंडिया है, जिसे कन्नड़ डायरेक्टर नंदा किशोर डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शनाया ने बताया था कि वह कैमरा फेस करने और शूटिंग शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि शनाया सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनका इंस्टाग्राम बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है।

ये भी पढ़ें...

कौन है 11 साल का बच्चा श्रेणिक अरोड़ा, जो पड़ गया बड़े स्टार्स पर भारी

आखिर कहां बिगड़ा अक्षय कुमार का BOX OFFICE गणित, समझे 8 POINTS में

बैक-टू-बैक 33 FLOP देने वाला कौन है ये हीरो, 25 साल से नहीं दी 1 HIT

भगवान बन TV पर छाए 11 स्टार्स, पर इनकी पॉपुलैरिटी के आगे सब फेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई