लो जी हो गया खुलासा! नहीं बंद हो रहा शिल्पा शेट्टी का बास्टियन, एक्ट्रेस ने किए 2 नए रेस्टोरेंट के ऐलान

Published : Sep 04, 2025, 01:04 PM IST
shilpa shetty

सार

Shilpa Shetty Restaurants: बास्टियन बंद होने की खबरों के बीच शिल्पा शेट्टी ने वीडियो जारी कर बताया कि बांद्रा का बास्टियन और जुहू का बास्टियन बीच क्लब नए अंदाज में जारी रहेंगे। 

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी कि उनका बास्टियन रेस्टोरेंट बंद होने वाला है। ऐसे में इस खबर के सामने आते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई। यहां तक कि जिन लोगों ने कभी रेस्टोरेंट के अंदर कदम भी नहीं रखा था, उन्हें भी निराशा हुई, लेकिन अब शिल्पा ने एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया है कि वो दो नए रेस्टोरेंट खोलने जा रही हैं। उनकी इस बात को सुनकर फैंस काफी खुश हो गए।

रेस्टोरेंट में क्या नई चीजें शामिल कर रहीं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने वीडियो में कहा, ‘मुझे कई कॉल आए हैं। हालांकि, मैं बास्टियन के लिए प्यार जरूर महसूस कर सकती हूं, लेकिन कृपया इस प्यार को किसी टॉक्सिक रूप में न बदलें। मैं सचमुच यहां यह कहने आई हूं कि बास्टियन कहीं नहीं जा रहा है। फिर से कुछ नया और शानदार होने जा रहा है। मैं अम्माकाई नाम की जगह के साथ अपनी जड़ों की ओर लौट रही हूं, हमारे बांद्रा बास्टियन और बास्टियन बीच क्लब में शुद्ध साउथ इंडियन मंगलोरियन डिश मिलेगी। मैं आप सभी के लिए कुछ नया आजमाने और बास्टियन का स्वाद चखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’

 

ये भी पढ़ें..

Baaghi 4 Day 1 Advance Booking: 2025 की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हुई बागी 4', अब तक इतने टिकट बिके

शिल्पा शेट्टी के नए रेस्टोरेंट में क्या होगा खास?

शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'बांद्रा बास्टियन, हमारे बास्टियन हॉस्पिटैलिटी नामक पेड़ की जड़ था। जैसे एक पेड़ नए फलों से खिलता है, वैसे ही हमारा पसंदीदा बांद्रा रेस्टोरेंट, साउथ इंडियन और मंगलोरियन डिश अम्माकाई नामक एक नए रेस्टोरेंट को जन्म दे रहा है, जो मुझे मेरी जड़ों की ओर वापस ले जा रहा है। आपका फेवरेट बास्टियन, बास्टियन बीच क्लब के नाम से जुहू जा रहा है।' उन्होंने अपने भाई और बिजनेस पार्टनर रंजीत बिंद्रा को भी श्रेय देते हुए लिखा, 'तो बास्टियन यहीं रहेगा, कहीं नहीं जाएगा! मैं मेरे भाई, पार्टनर और हमारे सीईओ रंजीत बिंद्रा को पूरा श्रेय देना चाहूंगी, जिन्होंने अपने जुनून से इस पैमाने पर हॉस्पिटैलिटी बिजनेस को बदलने का विजन रखा। ईश्वर आपको सफलता दे।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार