सलमान खान की सबसे छोटी हीरोइन, 17 की उम्र में किया 36 साल बड़े भाईजान संग रोमांस!

सलमान खान 31 साल छोटी रश्मिका संग दिखेंगे। पर क्या आप जानते हैं उनकी सबसे छोटी हीरोइन कौन है? सई मांजरेकर ने 'दबंग 3' में उनके साथ काम किया, तब वे 18 साल की भी नहीं थीं!
Gagan Gurjar | Published : Mar 29, 2025 7:02 PM
17

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज हो रही है। वे इस फिल्म में 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। वैसे क्या आप जानते हैं कि 59 साल के सलमान खान की अब तक की सबसे छोटी हीरोइन कौन थी? आइए आपको बताते हैं सलमान खान की अब तक की सबसे छोटी हीरोइन के बारे में.....

27

हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उनका नाम सई मांजरेकर है। सई ने सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग 3' में रोमांस किया था।

37

सई मांजरेकर सलमान खान के खास दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी हैं और उम्र में सुपरस्टार से 36 साल छोटी हैं।

47

जब सलमान खान के साथ वाली सई मांजरेकर की फिल्म 'दबंग 3' रिलीज हुई थी, तब वे बालिग़ भी नहीं हुई थीं। उस वक्त वे महज 17 साल की थीं।

57

'दबंग 3' 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी, जबकि सई मांजरेकर इससे 4 दिन बाद 24 दिसंबर 2019 को 18 साल की हुई थीं।

67

सलमान खान संग डेब्यू से पहले सई 2012 में मराठी फिल्म 'Kaksparsh' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में कदम रख चुकी थीं।

77

सई ने बाद में तेलुगु में 'घणी', 'स्कंदा', और हिंदी में 'मेजर, कुछ खट्टा हो जाए' और 'औरों में कहां दम था'जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos