Son Of Sardaar 2 की वो हीरोइन कौन, जिसने फिल्म में अजय देवगन को बनाया मुंहबोला बाप?

Published : Aug 02, 2025, 03:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' ने पहले दिन इस फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की। वैसे तो इस फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट है, फिर भी अजय देवगन की मुंहबोली बेटी के रोल में दिख रहीं रोशनी वालिया सबका ध्यान खींच रही हैं।

PREV
15
'सन ऑफ़ सरदार 2' में क्या है रोशनी वालिया का रोल?

रोशनी वालिया ने 'सन ऑफ़ सरदार 2' में स्कॉटलैंड में शादियों में परफॉर्म करने वाले पाकिस्तानी डांसिंग ट्रूप की सदस्य सबा का रोल निभाया है। इस ट्रूप में उनके साथ राबिया (मृणाल ठाकुर), गुल (दीपक डोबरियाल) और मेहविश (कुब्रा सैत) शामिल होते हैं। चंकी पांडे ने फिल्म में सबा के पिता दानिश के रोल निभाया है, जो पैसे के लालच में उसे छोड़कर चला जाता है। सबा अपने सरदार बॉयफ्रेंड गोगी (साहिल मेहता) से शादी करना चाहती है और उसके पिता राजा (रवि किशन) से मिलवाने नकली परिवार का सहारा लेती है। इसमें राबिया उसकी मां बनती है और जस्सी (अजय देवगन) पिता के रोल में आ जाता है।

25
कितने साल की हैं रोशनी वालिया, परिवार में कौन-कौन?

23 साल की रोशनी वालिया टीवी और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। 20 सितम्बर 2001 को उनका जन्म प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ था। Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में रोशनी ने बताया था कि उनके पैरेंट्स का तलाक हो चुका है। उनकी मां स्वीटी वालिया ने सिंगल मदर के तौर पर उनकी परवरिश की। उनकी एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम नूर वालिया है। वे अपनी मां और बहन के साथ मुंबई में रहती हैं।

35
कब से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहीं रोशनी वालिया?

रोशनी वालिया ने अपने करियर की शुरुआत तब कर दी थी, जब वे महज 7 साल की थीं। उस वक्त उन्होंने एक कमर्शियल किया था, जिसके लिए उन्हें 7000 रुपए मिले थे। 2012 में उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। उनका पहला शो 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' लाइफ ओके पर टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें वे जियाना नाम की बच्ची के रोल में दिखी थीं। यही वो साल था, जब उन्होंने 'माय फ्रेंड गणेशा 4' में लकी का रोल निभाते हुए फिल्मों में डेब्यू किया था।

45
वो टीवी शो, जिससे रोशनी वालिया को मिली पहचान

रोशनी वालिया ने 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' के बाद 'बालिका वधू', 'देवों के देव...महादेव' और 'खौफ बिगिन्स...राईट रिंग रोजेस' जैसे शो में काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान 2014 में टेलीकास्ट हुए टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' से मिली। फैसल खान स्टारर इस शो में उन्होंने महाराणा प्रताप की पहली पत्नी अजबदे बाई के बचपन किरदार निभाया था। इसी किरदार के जवानी का रोल का रचना पारुलकर ने किया था।

55
एडल्ट होने के बाद रोशनी वालिया की पहली फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार '

फिल्मों की बात करें तो रोशनी वालिया को 'माय फ्रेंड गणेशा 4' के बाद 'मछली जल की रानी है', 'गैंग्स ऑफ़ लिटिल्स, 'फिरंगी' और 'आई एम बन्नी' जैसी मूवीज में देखा जा चुका है। 'सन ऑफ़ सरदार 2' एडल्ट होने के बाद उनकी एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रोशनी मीडिया से बात करते वक्त इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने कहा था, “इतनी बड़ी फिल्म है और सबके साथ काम करने का मौक़ा मिला है। बहुत अच्छा लग रहा है। एक छोटे शहर से आकर इन सबके साथ खड़ी हूं और बैठी हूं। यह सपने जैसा है। मैं अभिभूत हूं सर (अजय देवगन)। मैं बोल नहीं पाऊंगी।”

Read more Photos on

Recommended Stories