सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS

Published : Jan 31, 2023, 11:43 AM ISTUpdated : Jan 31, 2023, 11:44 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 इन दिनों जमकर लाइमलाइट बंटोरी रही है। कुछ दिनों पहले ही सनी ने फिल्म से जुड़ा अपना धांसू लुक शेयर कर इंटरनेट पर गदर मचा दिया था। बता कें दि फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। 

PREV
17

सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर कुछ डिटेल सामने आई है। आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म का सीक्वल 22 साल बाद आ रहा है। 2001 में आई फिल्म फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था।

27

गदर एक प्रेम कथा ने 78 करोड़ रुपए की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। ना केवल फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई बल्कि सनी देओल के डायलॉग आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। 

37

गदर एक प्रेमकथा को खूब पसंद किया गया था। इसके सीक्वल का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे है। इसी बीच आपको बता दें कि पहले पार्ट में काम करने 4 स्टार्स सीक्वल में नजर नहीं आएंगे। 

47

गदर एक प्रेमकथा में सकीना यानी अमीषा पटेल के पिता अशरफ अली का रोल प्ले करने वाले अमरीश पुरी सीक्वल में नहीं दिखेंगे। दरअसल, 2005 में उनका निधन हो गया था इसी तरह ओम पुरी, मिथिलेश चतुर्वेदी और विवेक शौक भी दुनिया छोड़कर जा चुके है। 

57

11 अगस्त को रिलीज हो रही डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 की शूटिंग 4 राज्यों में की गई है। फिल्म को उत्तर प्रदेश, हिमाचल, मध्यप्रदेश में शूट किया गया। मप्र की 2 लोकेशन्स पर फिल्म की शूटिंग की गई। फिल्म के कुछ सीन्स मांडू के पास आर्मी कैंप में शूट किए गए। 

67

रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ में भी फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट किया गया। फिल्म का क्लाइमेक्स लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज में शूट हुआ है। इसी कॉलेज में पाकिस्तान आर्मी हैड क्वाटर बनाया गया था। साथ ही यहां के पास पालमपुर के एक गांव में भी फिल्म ही शूटिंग हुई है। वहीं, कुछ हिस्सा मुंबई में भी शूट किया गया।

77

आपको बता दें कि लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज में बनाए गए पाकिस्तानी आर्मी हैड क्वाटर में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के बीच सीन शूट हुआ है। फिल्म ने उत्कर्ष ने सनी के बेटे का रोल प्ले किया है। इसमें दिखाया कि सनी पाकिस्तानी आर्मी से लड़ते हुए कैसे अपने बेटे को वहां से निकालते हैं। 

ये भी पढ़ें..
आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी का चेहरा, 6 PHOTOS में देखें सालभर की मालती मैरी की क्यूटनेस

पठान के बाद BOX OFFICE पर होगा 8 एक्शन पैक्ड फिल्मों का धमाका, इन 2 स्टार्स पर लगा करोड़ों का दांव

Box Office Report : पठान के आगे ढेर गांधी गोडसे एक युद्ध, ऐसा है साउथ के 2 कमाऊ पूत का हाल

SRK की पठान का गदर लेकिन इस मामले में बाहुबली-RRR-KGF 2 से रह गई पीछे, पर पछाड़ डाला आमिर-अक्षय को

Recommended Stories