
वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तभी से ये चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिन पहले फिल्म से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक सामने आया था। वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक शेयर किया है। ऐसे में अहान का लुक देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। पोस्टर में अहान युद्ध के बीच में दिखाई दे रहे हैं, उनका चेहरा खून से सना हुआ है और उनके चेहरे पर दृढ़ संकल्प साफ दिखाई दे रहा है, क्योंकि वो एक बंदूक थामे ड्यूटी पर तैनात हैं।
'बॉर्डर 2' के इस पोस्टर में, अहान एक तनावपूर्ण पल में दिखाई दे रहे हैं, जो भारत के नेवी के अदम्य साहस को दर्शाता है। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, 'लहरों से भी ज्यादा मजबूत। तूफान से भी ज्यादा भयंकर। बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी, 2026 को आ रही है।' वहीं उनके इस लुक को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
Dhurandhar अक्षय खन्ना इन 7 अपकमिंग फिल्मों से मचाएंगे तहलका, सब 2026 में होंगी रिलीज
Shatrughan Sinha की वो ब्लॉकबस्टर, जिसके साउथ में बने 5 रीमेक, 2 बार तमिल में बनाए गए
'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की हिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी है। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा और कुलभूषण खरबंदा लीड रोल में थे। वहीं बात करें 'बॉर्डर 2' की, ते इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जिसे टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। अपने पिछले पार्ट की तरह, इस सीक्वल का उद्देश्य भारतीय सैनिकों की बहादुरी और देश की सुरक्षा के लिए उनके बलिदान को उजागर करना है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।