क्यों सुजैन खान-जायद खान की मां जरीन का हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार?

Published : Nov 07, 2025, 07:36 PM ISTUpdated : Nov 07, 2025, 07:39 PM IST
सुजैन खान-जायद खान की मां जरीन

सार

Zarine Khan Last Rites: एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन कतरक खान का 81 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके बेटे जायद खान ने हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार किया गया। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण..

एक्टर जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। वो एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 7 नवंबर की सुबह अचानक हार्ट अटैक पड़ा और यही उनकी मौत का कारण बना। वहीं उनका अंतिम संस्कार मुंबई में उनके बेटे जायेद खान ने किया। अब जायद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अंतिम संस्कार के दौरान माथे पर टीका लगाए, जनेऊ पहने और मटका लिए नजर आए। ऐसे में इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि जरीन का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार क्यों किया गया।

क्यों हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक हुआ जरीन खान का अंतिम संस्कार?

आपको बता दें संजय खान से शादी से पहले जरीन हिंदू धर्म को मानती थीं। उनका पहला सरनेम कत्रक था। गौरतलब है कि जब उन्होंने संजय खान से शादी की थी, तब उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया था और यही एक बड़ा कारण है कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था, न कि उनके पति के मुस्लिम धर्म के अनुसार।

ये भी पढ़ें..

13 फिल्में और सिर्फ 4 हिट, महाफिसड्डी है फरहान अख्तर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

Zarine Khan Funeral: पूर्व सास के अंतिम संस्कार में ऋतिक रोशन दिखे उदास, उनकी GF भी पहुंची

कौन थीं जरीन खान?

जरीन खान एक पॉपुलर मॉडल, एक्ट्रेस और इंटीरियर डिजाइनर थीं, जिन्होंने साल 1960 और 1970 के दशक में अपनी अलग पहचान बनाई थी। वो उन शुरुआती चेहरों में से एक थीं, जिन्होंने भारत के फैशन और विज्ञापन जगत को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें 'तेरे घर के सामने' (1963) जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, उन्हें अपने पेशेवर काम से ज्यादा अभिनेता और निर्देशक संजय खान से शादी के कारण सुर्खियां मिलीं। जरीन और संजय ने साल 1960 में शादी की थी। इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद भी दरीन लाइमलाइट से दूर रहीं और उन्होंने हमेशा अपने परिवार और घर पर ध्यान केंद्रित किया। वो एक्टर जायेद खान, डिजाइनर सुजैन खान फराह खान अली की मां भी थीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर
क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ