Celebs At Zarine Khan Funeral: संजय खान की पत्नी और सुजैन-जायद खान की मां ज़रीन खान का 81 सालकी उम्र में मुंबई में निधन हुआ। बॉलीवुड सेलेब्स ने अंतिम संस्कार में दी श्रद्धांजलि। ऋतिक रोशन समेत कई बड़े सितारे शामिल हुए।

दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी और जायद खान-सुजैन खान की मां ज़रीन कतरक खान का इंतकाल हो गया। शुक्रवार को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स पहुंचे। ज़रीन खान के पूर्व दामाद ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद भी इस मौके पर दिखाई दिए। ऋतिक रोशन का भले ही सुजैन खान से तलाक के बाद खान परिवार से रिश्ता ख़त्म हो चुका है। लेकिन वे अपनी पूर्व सास के बेहद करीब थे। इसका सबूत ज़रीन के अंतिम सफ़र पर देखने को मिला। ऋतिक रोशन के चेहरे पर दिखाई दे रही उदासी इस बात की साफ़ गवाही दे रही थी के पूर्व सास ज़रीन खान के जाने का उन्हें कितना ग़म है।

View post on Instagram

ज़रीन खान के अंतिम संस्कार में दिखे ये सेलेब्स

ज़रीन खान के अंतिम संस्कार में ऋतिक रोशन के अलावा उनकी चचेरी बहन पशमीना रोशन और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद भी दिखाई दीं। दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने ज़रीन खान की मैयत में पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी थीं। इसके अलावा बॉबी देओल को ज़रीन खान की अंतिम यात्रा में देखा गया। वे पैपराजी को देखकर अपना चेहरा छुपाते नज़र आए। जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी, शबाना आजमी, नीलम कोठारी, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी समेत कई अन्य सेलेब्स भी ज़रीन खान को श्रद्धांजलि देने संजय कपूर के घर पहुंचे थे।

View post on Instagram

जैकी श्रॉफ ने पैपराजी को दी वॉर्निंग

संजय खान की पत्नी ज़रीन खान के फ्यूनरल में पहुंचे जैकी श्रॉफ ने वहां मौजूद पैपराजी को वार्निंग दी। उन्होंने कहा कि वे ज़रीन खान को श्रद्धांजलि देने और शोक संवेदना व्यक्त करने आए लोगों की कवरेज के दौरान लापरवाही ना करें। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

View post on Instagram

कब हुआ ज़रीन खान का निधन

ज़रीन खान का निधन शुक्रवार (7 नवम्बर 2025) को हुआ। वे 81 साल की थीं। रिपोर्ट्स की मानें टू ज़रीन खान लंबे समय से बीमार चल रही थीं। ज़रीन संजय खान की पहली बीवी थीं, जिन्होंने अपनी अंतिम सांस तक उनका साथ निभाया। संजय की दूसरी पत्नी जीनत अमान रही हैं। 1978 में उनकी शादी हुई थी और 1979 में उनका तलाक हो गया था। ज़रीन और संजय के चार बच्चे हैं, जिनमें सुजैन खान, जायद खान, फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा शामिल हैं। सुजैन की शादी साल 2000 में ऋतिक रोशन से हुई थी और 2014 में उनका तलाक हो गया। उनके दो बच्चे ऋहान रोशन और ऋदान रोशन हैं।