
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'शार्क टैंक इंडिया' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी कर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। नवम्बर 2024 में वे उस वक्त चर्चा में रहे थे, जब वे सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वॉर एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। तब सलमान ने अशनीर के एक पुराने बयान के लिए उन्हें फटकार लगाई थी। तब अश्नीर ने सलमान से माफ़ी मांग ली थी। लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने सलमान पर भड़ास निकाली है और 'बिग बॉस 18' वाले इंसिडेंट को याद करते हुए उसे 'फालतू पंगा' बताया है।
अशनीर के ताजा बयान पर सलमान ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी फैन उर्फी जावेद ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। उर्फी जावेद ने अशनीर ग्रोवर पर भड़कते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "बस अब ये सलमान के सामने बोल के दिखा! यह आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन है।" उर्फी का यह बयान मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : सोनू सूद ने क्यों मारी थी सलमान खान की फिल्म को लात? 13 साल बाद बताई वजह
अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे NIT कुरुक्षेत्र में अपने स्टूडेंट्स से बातचीत के दौरान सलमान खान के खिलाफ भड़ास निकालते नज़र आ रहे हैं। अशनीर कह रहे हैं, "फ़ालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने। मैं तो शांति से गया था, जब मेरे को बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो अरे! मैं तो आपने मिला ही नहीं। मैं तो आपका नाम नहीं जानता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?"
अशनीर ग्रोवर ने सलमान के उस दावे को भी चुनौती दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे उनसे कभी मिले ही नहीं। बकौल अशनीर, “और एक बात मैं बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे से बिना मिले ब्रांड एम्बेसडर बन गए। मैं भी कईयों की तरह कंपनी चलाता था। हर चीज मेरे से होकर जाती थी।”
यह भी पढ़ें : 35 साल पहले 1 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसने की 500 करोड़+ की कमाई!
बता दें कि 2022 में अशनीर ने दावा किया था कि जब उन्होंने अपनी कंपनी भारत पे के ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए सलमान खान को अप्रोच किया तो उनके मैनेजर ने 7.5 करोड़ रुपए की फीस मांगी थी और बाद में सलमान 4.5 करोड़ में करने को तैयार हो गए थे। लेकिन सलमान के मैनेजर ने मजाक करते हुए उनसे कहा था, “सर भिंडी खरीदने आए हो क्या? कितनी मांडवानी करोगे।” अशनीर के इसी कमेंट पर सलमान ने ‘बिग बॉस 18’ के दौरान उन्हें फटकार लगाई थी।