Orry के साथ Urvashi की अश्लील हरकत? फैंस बोले- इसलिए हुई ड्रेस की ये हालत

Published : May 21, 2025, 01:05 PM ISTUpdated : May 21, 2025, 01:23 PM IST
urvashi rautela ori cannes video

सार

कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला और ओरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की मस्ती और अजीबोगरीब हरकतें चर्चा का विषय बन गई हैं। ओरी के दबिडी गाने पर डांस और उर्वशी का गाउन डालने का अंदाज़ देखकर लोग हैरान हैं।

Urvashi Rautela Ori Cannes Video Controversy : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स फेस्टीवल पहुंचे ओरी के साथ एक अजीबोगरीब हरकत की, इसके बाद उन्होंने भी इसका अश्लील तरीके से जवाब दिया। इसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है।
इससे पहले उर्वशी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। हालांकि उनके ब्लैक गाउन में एक छेद होने की वजह से उन्हें ट्रोल किया गया था। वहीं अब बी टाउन के सेलेब्रिटी ओरी से उनकी मुलाकात को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।

उर्वशी रौतेला ने ओरी के साथ ऐसी हरकत 

कान्स फेस्टीवल में बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत कर रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को न्यासा देवगन, जान्हवी कपूर, अन्नया पांडे के साथ अक्सर नजर आने वाले ओरी भी यहां पहुंचे। उर्वशी रौतेला के साथ उनकी मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। हालांकि यहां दोनों की अश्लील हरकतों को लोगों ने नोटिस किया है। इंटरनेट पर वायरल क्लिप में दोनों एक साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें ओरी दबिडी दबिडी गाने पर डांस कर रहे हैं। वहीं बॉलगाउन की भारी तहों में लिपटी उर्वशी उनपर अपना गाउन डाल देती हैं। ओरी का पूरा चेहरा इसमें कवर हो जाता है। इसके बाद वो ओव्हर एक्साइटेड हो जाते हैं, अपने हाथों से अश्लील इशारा करते हैं। जिसपर उर्वशी रौतेला रिएक्ट करती हैं।

कान्स में उर्वशी से मिले ओरी

मंगलवार को, ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उर्वशी से अपनी मुलाकात को इंट्रोड्यूस करते हुए वो कहते हैं, "दोस्तों, देखो मैंने किसे ढूंढ़ लिया", और उर्वशी उनके पीछे खड़ी दिखाई देती हैं, जो अपने ब्लैक बॉलगाउन में पोज देती दिख रही हैं। क्लिप में, ओरी और उर्वशी दिल खोलकर हंसते हैं। हालांकि इस बीच उर्वशी अपना बॉलगाउन से उन्हें ढक देती हैं। जैसे ही वह ड्रेस से बाहर निकलते हैं, उर्वशी जोर से हंसने लगती हैं। इसके बाद ओरी एक्ट्रेस की फिल्म डाकू महाराज के एक गाने दबिड़ी दबिड़ी को अश्लील इशारे करते हुए गाते हैं। उर्वशी पहले तो चौंक जाती हैं, लेकिन खुद को रोक नहीं पाईं और इसमें शामिल हो गईं।

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को खूब पसंद किया गया है। कई लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन दिया है। ऑरी की दोस्त मुस्कान चनाना ने वीडियो पर लिखा, “क्या आपने उनकी ड्रेस के नीचे रेड कार्पेट पर वॉक किया?” दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वह स्टेप तो”। एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्वशी की वॉर्डरोब मालफंक्शन पर तंज करते हुए लिखा, “यही करते-करते उसकी ड्रेस फट गई थी। अब मुझे पता चला”।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल