विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 140.50 करोड़ की कमाई कर ली है। मूवी ने दुनियाभर में 180 करोड़ का कलेक्शन किया।
Chhaava First Monday Collection. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर जमकर तांडव कर रही हैं। फिल्म लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ भी रही हैं। खबरों की मानें तो छावा इंडियन ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर तहलका मचा रही है। इसी बीच फिल्म के पहले सोमवार की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। सोमवार को कमाई में थोड़ी बहुत कमी जरूर नजर आ रही है, लेकिन छावा का रूतबा कम नहीं हुआ है। छावा ने पहले सोमवार यानी चौथे दिन (Chhaava Box Office Collection Day 4) 24 करोड़ की कमाई की है। इस आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है कि छावा ने वर्किंग डे पर भी बॉक्स ऑफिस हिलाया है।
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। पहले दिन फिल्म ने 31 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को तो छावा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाते हुए 48.5 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 116.5 करोड़ का कारोबार कर लिया था। सोमवार को जरूर फिल्म की कमाई में थोड़ा कमी देखने को मिली, लेकिन दर्शकों का छावा को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म मंडे टेस्ट में पास हुई और इसने 24 करोड़ की की कमाई की। इसके साथ ही छावा ने 4 दिन में 140.50 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 180 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें.. 6 पति का खून-प्यार की भूखी औरत, 14 साल पहले आई वो फिल्म, जिससे हिला BO
विक्की कौशल की फिल्म छावा की कहानी की बात करें तो ये छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता और साहस पर बेस्ड है। फिल्म विक्की ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। छावा में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना,विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता सहित कई स्टार्स है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म को 130 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं।
ये भी पढ़ें..
इधर Chhaava का धमाल, उधर महादेव के दर्शन करने पहुंचे विक्की कौशल, 7 PHOTO में देखें लुक
सुपरस्टार का बेटा, 28 साल में दे पाया 2 ब्लॉकबस्टर, सालों रहा बेकाम भी