पहले करवा चौथ में कैसा था कैटरीना कैफ का हाल? विक्की कौशल ने किया खुलासा

कैटरीना कैफ के पहले करवा चौथ पर विक्की कौशल ने मजेदार किस्सा शेयर किया। कैटरीना ने चांद निकलने का समय गूगल से पूछा, लेकिन समय पर चांद न निकलने पर नाराज हो गईं। विक्की ने बताया कि गूगल भी चांद के समय का अंदाजा नहीं लगा सकता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। उनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है। वहीं एक बार विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के पहले करवा चौथ के बारे में बात की थी और एक मजेदार घटना का खुलासा किया था। विक्की ने बताया था कि कटरनी ने उस दिन गूगल से पूछा था कि चांद कब निकला था। हालांकि, जब वो टाइम पर नहीं निकला को कैटरीना को गुस्सा आ गया था।

करवा चौथ के दिन इस वजह से कैटरीना को आया था गुस्सा

Latest Videos

विक्की कौशल ने बताया था, 'कैटरीना कैफ ने पहले करवाचौथ में गूगल से पूछा था कि चंद कब निकलेगा। ऐसे में गूगल ने कहा रात 8:30 बजे। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि चाद गूगल की बात नहीं मानेगा, वो तब ही आएगा जब वो चाहेगा। गूगल बादलों की मूवमेंट को नहीं बता पाएगा। वो 8:30 का इंतजार करती रहीं। हालांकि, जब वो नहीं आया तो कैटरीना परेशान हो गईं।

गूगल द्वारा बताए गए रात 8:30 बजे तक तो वो बिल्कुल ठीक थीं, लेकिन इसके बाद वो बोलीं अब मुझे भूख लग रही है।' आपको बता दें पहला करवाचौथ सिर्फ कैटरीना ने विक्की के लिए नहीं रखा था। यह व्रत विक्की ने भी कैटरीना के लिए रखा था। ऐसे में यह दिन दोनों के लिए काफी खास बन गया था।

2021 में हुई थी विक्की-कैटरीना की शादी

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। इस ग्रैंड वेडिंग में सिर्फ कपल के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड ही मौजूद थे। कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना ने टाइगर 3 के बाद अभी तक किसी फिल्म की घोषणा नहीं की है। वहीं विक्की 'छावा' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

कौन है Bigg Boss 14 की यह कंटेस्टेंट, जिसे डायरेक्टर ने होटल में बुलाया फिर..

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules