वहीं, रजनीकांत की फिल्म कुली की एडवांस बुकिंग अमेरिका सहित दुनियाभर में वॉर 2 से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। खासकर नॉर्थ अमेरिका में कुली ने $1.06 मिलियन (लगभग ₹8.7 करोड़) की एडवांस कमाई की है। भारत में कुली की एडवांस बुकिंग भी 16 करोड़ रुपये के करीब है, जो वॉर 2 की तुलना में बहुत अधिक है। कुली भी 14 अगस्त को रिलीज होगी और तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।