आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचने वाले लोगों में शाहरुख खान, करण जौहर, मनीषा कोइराला, पूनम ढिल्लों, श्रद्धा कपूर आमिर खान शामिल थे । YRF की 'जब तक है जान' में काम कर चुकी कटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचीं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan Aamir Deepika Ranveer reached Aditya Chopra house । फेमस फिल्म मेकर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 20 अप्रैल को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर की गीतकार जावेद अख्तर ने ट्विटर पर कंफर्म किया था । बी- टाउन फैमिली और फिल्म बिरादरी के फ्रैंडस पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन करने उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के घर जुहू पहुंचे। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ स्पॉट हुए। वहीं अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ देर शाम चोपड़ा के घर पहुंचे।
आमिर खान सहित ये स्टार्स पहुंचे चोपड़ा हाउस
आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचने वाले लोगों में करण जौहर, मनीषा कोइराला, पूनम ढिल्लों, बॉलीवुड कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट, श्रद्धा कपूर आमिर खान शामिल थे । दिवंगत यश चोपड़ा के साथ 'जब तक है जान' में काम कर चुकी कटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचीं । YRF की धूम सीरीज़ का हिस्सा रहे ऋतिक रोशन भी आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे।
दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह पहुंचे आदित्य चोपड़ा के घर
आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्मस बैनर तले बनी पठान की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ प्रोड्यूसर के घर पहुंची। बता दें कि रणवीर ने अपने करियर की शुरुआत YRF के बैंड बाजा बारात से की थी। वाईआरएफ की धूम सीरीज में काम कर चुके एक्टर आमिर खान भी किरण राव के साथ आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे।
पामेला चोपड़ा की मौत पर अनुष्का शर्मा, अजय देवगन, अनुपम खेर, पूनम ढिल्लों, संजय दत्त, भूमि पेडनेकर सहित कई बड़े स्टार्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शोक संवेदनाएं जताई हैं ।
शाहरुख खान और YRF के बीच स्पेशल बॉडिंग
शाहरुख खान और यशराज फिल्मस का गहरा नाता है। किंग खान ने यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा की कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। एसआरके ने जब तक है जान, वीर-ज़ारा, रब ने बना दी जोड़ी, दिल तो पागल है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, के अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई पठान में काम किया है।
YRF ने शेयर कि जानकारी
YRF के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल ने पामेला चोपड़ा की मौत की खबर शेयर की थी। उनकी पोस्ट में लिखा था, "भारी मन से, चोपड़ा परिवार ये जानकारी देना चाहता है कि 74 वर्षीय पामेला चोपड़ा का 20 अप्रैल की सुबह निधन हो गया। हम आपकी प्रेयर के लिए आभारी हैं । पीटीआई के मुताबिक, पामेला चोपड़ा का पिछले कुछ दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में निमोनिया का इलाज चल रहा था।
ये भी पढ़ें-
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' मेकर्स के खिलाफ शैलेश लोढ़ा की कानूनी कार्रवाई, दर्ज कराई शिकायत