सार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े तकरीबन एक साल हो गया है । वहीं शैलेष को अब तक बकाया फीस नहीं दी गई है। मेकर्स से कई बार डिमांड करने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं किए जाने के बाद शैलेष लोढ़ा ने कानूनी कदम उठाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shailesh Lodha takes legal action against the makers of TMKOC । 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) मेकर्स को शैलेश लोढ़ा ने बड़ा झटका दिया है । सीरियल में जेठालाल के सबसे अच्छे दोस्त का कैरेक्टर प्ले करने वाले शैलेष लोढ़ा ने प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दी है। एक्टर ने अपना बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं होने पर ये कंपलेंट की है।
शैलेष लोढ़ा ने उठाया कानूनी कदम
शैलेश लोढ़ा ने TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी से मतभेद के बाद इस शो को छोड़ दिया था । उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े तकरीबन एक साल हो गया है । वहीं शैलेष को अब तक बकाया फीस नहीं दी गई है। मेकर्स से कई बार डिमांड करने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं किए जाने के बाद शैलेष लोढ़ा ने कानूनी कदम उठाया है।
असित मोदी ने कॉमेंट करने से किया इंकार
शैलेश लोढ़ा ने इसके खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। इसकी हियरिंग मई की किसी तारीख को होगी। एक्टर ने इस मामले में मीडिया के सवाल पर कहा कि, "मामला कोर्ट में पेंडिंग है, इसलिए वे इस केस को लेकर फिलहाल कोई कॉमेन्ट नहीं करना चाहते हैं। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा वे इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
प्रोजेक्ट हेड ने साधा शैलेश पर निशाना
सोहिल रमानी ने इस मामले में जरुर जवाब दिया है, उन्होंने कहा, "शैलेश लोढ़ा हमारे फैमिली मेंबर जैसे हैं। हमने कई बार उन्हें ऑफिस आकर फॉर्मल्टीज़ पूरा करके अपना पेमेंट ले जाने की रिक्वेस्ट की है। लेकिन वे नहीं आए, हमने कभी भी उन्हें उनका बैलेंस देने से इंकार नहीं किया है । हर कंपनी अपने रूल से चलती है, जब कोई आर्टिस्ट कॉन्ट्रेक्ट तोड़ता है तो कुछ फॉर्मेल्टीज करनी होती हैं। उन्होंने शैलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्यादा बेहतर होता कि वह इधर-उधर कंप्लेट करने की बजाय प्रोसेस को फॉलो करते ।
ये भी पढ़ें -
VIRAL VIDEO: लुंगी उठाकर जमकर नाचीं राखी सावंत, हरकतें देख लोग बोले-दिमाग भन्ना गया
Kaun Banega Crorepati 15 : अमिताभ बच्चन ने अनाउंस किया केबीसी का नया सीजन, इस दिन होगा शुरू