
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में यह अफवाह उड़ी थी कि गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन में रहती है। इसी बीच रेखा और विनोद मेहरा की शादी को लेकर भी खबरें सामने आई हैं। दरअसल, एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। बता दें कि 1973 में ऐसी खबरें और अफवाहें थीं कि रेखा (Rekha) ने अपने को-स्टार विनोद मेहरा (Vinod Mehra) से शादी कर ली है। इन अफवाहों के कुछ साल बाद जब वह सिमी ग्रेवाल के शो रेंडेजवस में पहुंची, तो होस्ट ने उनसे अफवाहों के बारे में पूछा। सिमी ने पूछा था- 1973 में आपने विनोद मेहरा से शादी की थी ? रेखा ने जवाब दिया- माफ करें? सिमी ने फिर पूछा- आपने उससे दो महीने के लिए शादी नहीं की? रेखा ने इनकार करते हुए कहा- नहीं, कोई कुछ भी कह सकता है। आप मुझसे पूछ रहे हैं?...लेकिन मैं जवाब नहीं देना चाहती, यह जरूरी नहीं है। उन्होंने आगे कहा था- "विनोद मेहरा हमेशा मेरे शुभचिंतक थे, वह हमेशा मेरे बहुत करीब थे।"
रेखा की शादी की थी जोरों अफवाह
बता दें कि ऐसी अफवाहें थीं कि रेखा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में विनोद मेहरा से शादी कर ली थी। इससे पहले, द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो टीवी होस्ट तबस्सुम ने पुष्टि की थी कि रेखा और विनोद प्यार में थे। विनोद मेहरा की करीबी दोस्त रहीं तबस्सुम ने कहा था- उन्होंने ज्यादातर फिल्में उनके साथ कीं। उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं, वे शादी करना चाहते थे, लेकिन दुख की बात है कि ऐसा कभी नहीं हो सका। विनोद मेहरा ने मोहब्बत तो सिर्फ एक से की, रेखा से, लेकिन शादियां तीन की। विनोद ने मीना ब्रोका से शादी की, लेकिन फिर उन्हें बिंदिया गोस्वामी से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली। जब उनका रिश्ता नहीं चला तो उन्होंने किरण से शादी की। जबकि रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की। हालांकि, उनकी मृत्यु के बाद से रेखा अविवाहित रहीं।
रेखा सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन में
हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि रेखा की बायोग्राफी लिखने वाले राइटर यासीर उस्मान ने बुक के हवाले से दावा किया गया था कि रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन में रहती है। इन रिपोर्ट्स के वायरल होने के बाद यासीर उस्मान खुद सामने आए और उन्होंने इस खबरों पर जमकर भड़ास निकाली। उस्मान ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए गलत बताया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इन रिपोर्ट्स के खिलाफ स्टेटमेंट भी जारी किया है। यासीर ने लिखा- मेरी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी का हवाले देते हुए रेखा के अपनी सेक्रेटरी के साथ लिव इन का आरोप लगाने वाली खबरें फर्जी और गलत हैं। फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। मीडिया में जो भी बातें लिखी गई हैं वैसा मेरी किताब में कहीं भी नहीं लिखा है।
ये भी पढ़ें...
Royal फैमिली से हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में 2 नाम है शॉकिंग
कौन सी है वो फिल्म जिसके रिकॉर्ड के आगे SRK-आमिर खान की मूवी भी फेल
अगर रिलीज हो जाती सनी देओल-ऐश्वर्या राय की ये फिल्म तो मच जाता कोहराम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।