सना यूसफ कौन थीं?
बताया जा रहा है कि सना यूसफ मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थीं। वे एक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट की बेटी थीं। सोशल मीडिया पर सना बेहद एक्टिव रहती थीं और सांस्कृतिक, वीमेन राइट्स को प्रमोट करती थीं और युवाओं को एजुकेशनल मैसेज दिया करती थीं।