Hollywood Actor Jonathan Joss Shot Dead: सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड एक्टर जोनाथन जोस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी से झड़प होने के बाद उन्हें गोलियों से भून दिया गया
Hollywood Actor Jonathan Joss Shot Dead: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड एक्टर जोनाथन जोस (Jonathan Joss) की हत्या कर दी गई है। खबरों की मानें तो 59 साल के जोनाथन की पड़ोसी से किसी बात को लेकर झड़प हुई और इसके बाद उन्हें गोलियों से भून दिया गया, जिसकी उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा ही कि पुलिस पूरे केस की छानबीन कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जोनाथन की पत्नी ट्रिस्टन केर्न डी गोंजालेस ने सोशल मीडिया पर इस घटना को शेयर किया है।
पड़ोसी से हुआ था जोनाथन जोस का झगड़ा
बताया जा रहा है कि किंग ऑफ द हिल में जॉन रेडकॉर्न को आवाज देने वाले जोनाथन जोस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस खबर ने पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि एक्टर जोनाथन जोस की रविवार को अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में पड़ोसी, जिसका नाम सिगफ्रेडो अल्वारेज सेजा है, ने उनपर गोलियां दागी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जोनाथन को गोली मारने के बाद सिगफ्रेडो अल्वारेज सेजा फरार हो गया था। हालांकि, घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो अब सिगफ्रेडो अल्वारेज सेजा पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। साथ ही जमानत राशि 1.70 करोड़ तय की गई।
जोनाथन जोस का वर्कफ्रंट
जोनाथन जोस हॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम था। फैन्स उनकी अदायगी और आवाज के दीवाने थे। उन्होंने एनिमेटेड सीरीज किंग ऑफ द हिल के दूसरे से लेकर 13वें सीजन तक कैरेक्टर जॉन रेडकॉर्न को अपनी आवाज दी थी। उन्होंने पार्क्स एंड रिक्रिएशन में चीफ केन होटेट का किरदार निभा दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे टुल्सा किंग, रे डोनोवन, ट्रू ग्रिट, द मैग्नीफिसेंट सेवन सहित कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने कई टीवी शोज में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया। उनके इस तरह अचानक चले जाने से उनके फैन्स को गहरा सदमा लगा है। फैन्स लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर जोस का पड़ोसी से किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
