कौन होगा 835 करोड़ की Ramayan का रावण? आखिरकार हुआ Confirm

साउथ स्टार यश ने नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण का रोल करने की खबरों पर मुहर लगा दी है। यश ने कहा कि रावण का किरदार निभाना उनके लिए किसी रोमांच से कम नहीं। फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayan) काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म में राम और सीता का किरदार रणबीर कपूर और साई पल्लवी निभा रहे हैं, लेकिन रावण का रोल कौन प्ले करेगा, इसे लेकर लंबे समय से कश्मकश चल रही है। हालांकि, शुरुआती दौर में यह कहा गया था रावण का रोल साउथ एक्टर यश (Yash)निभाएंगे, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में क्लियर किया था कि वे फिल्म के को-प्रोड्यूसर है और रावण का रोल प्ले नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही है, उससे कन्फर्म हो गया है कि रामायण में रावण कौन बन रहा है।

कौन होगा नितेश तिवारी की रामायण का रावण

ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थीं जिनमें कहा गया था कि यश ने नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाने से इनकार कर दिया है। वहीं, हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में यश ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और पुष्टि की कि वह फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं। यश ने कहा कि वह इस एपिक स्टोरी में रावण के अलावा कोई और किरदार निभा भी नहीं सकते हैं। यश ने कहा कि इतने बड़े बजट की फिल्म में आपको उसी तरह के स्टार्स की जरूरत होती है जो एक साथ आएं और प्रोजेक्ट के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि काम को लेकर बातचीत आगे बढ़ी और उन्होंने फिल्म को को-प्रोड्यूस करने का फैसला किया।

Latest Videos

रावण के किरदार को लेकर क्या बोले यश

यश ने रावण के किरदार को लेकर कहा- "यह एक बहुत ही आकर्षक कैरेक्टर है। रामायण में अगर आपने मुझसे पूछा होता कि क्या आप कोई और किरदार निभाएंगे? तो मैं शायद मना कर देता। मेरे लिए एक एक्टर के तौर पर रावण का रोल का निभाना किसी रोमांच से कम नहीं है। मुझे वास्तव में इस कैरेक्टर के शेड्स और बारीकियां पसंद हैं। इसे बहुत अलग तरीके से प्रस्तुत करने की काफी गुंजाइश है। एक एक्टर के तौर पर मैं इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हूं"।

नितेश तिवारी की रामायण के बारे में

नितेश तिवारी की रामायण का प्री-प्रोडक्शन काम जोरों पर चल रहा है। फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फोटोज इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। हालांकि, रामायण की टीम ने अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले कुछ समय से फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज है। बताया जा रहा है मेकर्स फिल्म को 2025 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है इंडस्ट्री को वो पैन इंडिया STAR जिस पर लगा 2100 करोड़ दांव?

दुल्हन की तरह सजी 70 साल की रेखा, PIX में देखें दिवाली पार्टी में CELEBS की रौनक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका