Grammy Awards 2024 Winner: शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन को मिला ग्रैमी, देखें पूरी विनर लिस्ट

Grammy Awards 2024 Winner List. 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो.कॉम एरिना में किया जा रहा है। बता दें कि यह अवॉर्ड संगीत के लिए दिया जाता है। अवॉर्ड्स पाने वालों की लिस्ट भी सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. संगीत के लिए दिए जाने वाला दुनिया के सबसे बड़ा अवॉर्ड 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 (66th Grammy Awards 2024) का आयोजन लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो.कॉम एरिना में किया जा रहा है। सबसे बड़े म्यूजिक इवेंट में बिली इलिश, डुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो सहित दूसरे पॉपुलर स्टार्स की परफॉर्म भी देखने को मिली। इस मौके पर कई कैटेगिरी में विनर्स के नामों की घोषणा की गई। बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिशियन शंकर महादेवन, तबला वादक जाकिर हुसैन, टेलर स्विफ्ट से लेकर एड शीरन तक ने अवॉर्ड जीता है। बता दें कि इस मौके पर मेन इवेंट से पहले एक प्री-शो प्रीमियर का आयोजन भी किया गया, जिसको जस्टिन ट्रैंटर ने होस्ट किया है। नीचे देखें ग्रैमी अवॉर्ड्स विनर की पूरी लिस्ट...

ग्रैमी अवॉर्ड्स विनर लिस्ट

Latest Videos

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- माइली साइरस (फ्लावर)

बेस्ट एल्बम- एसजेडए (एसओएस)

बेस्ट परफॉर्मेंस - कोको जोन्स (आईसीयू)

बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस- जाकिर हुसैन, बेला फेक, एडगर मेयर (पश्तो)

बेस्ट अफ्रीकी म्यूजिक परफॉर्मेंस- टायल (वाटर)

बेस्ट पॉप डुओ / ग्रुप परफॉर्मेंस - एसजेडए, फोबे ब्रिजर्स (घोस्ट इन द मशीन)

बेस्ट म्यूजिक वीडियो- द बीटल्स, जोनाथन क्लाइड, एम कूपर (आई एम ओनली स्लीपिंग)

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम- बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)

बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम- शंकर महादेवन (शक्ति- द मोमेंट)

बेस्ट प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर नॉनक्लासिकल- जैक एंटोनॉफ

बेस्ट प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर क्लासिकल- ऐलेन मार्टोन

बेस्ट इंजीनियर्ड एल्बम क्लासिकल-

रिकार्डो मुटी और सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा (अमेरिकी संगीतकार)

बेस्ट ब्लूग्रास एल्बम- मौली टर्टल और गोल्डन हाईवे (सिटी ऑफ गोल्ड)

बेस्ट कंटेम्परेरी इन्स्ट्रमेंटल एल्बम-

बेला फेक, जाकिर हुसैन, एडगर मेयर, राकेश चौरसिया (एज वी स्पीक)

बेस्ट जैज परफॉर्मेंस एल्बम- बिली चिल्ड्स (द विंड ऑफ चेन्ज)

बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- समारा जॉय (टाइट)

बेस्ट कंटेम्परेरी क्लासिकल कंपोजिशन - अवदागिन प्रैट, ए फार क्राई एंड रूमफुल ऑफ टीथ (मोंटगोमरी:राउंड्स)

बेस्ट क्लासिकल कॉम्पेंडियम - वैरियस आर्टिस्ट (पैशन फॉर बैक एंड कोल्ट्रेन)

बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- जूलिया बुलॉक, क्रिश्चियन रीफ, कंडक्टर (वॉकिंग इन द डार्क)

बेस्ट क्लासिकल इन्स्ट्रमेंटल सोलो- लुइसविले ऑर्केस्ट्रा (द अमेरिकन प्रोजेक्ट)

बेस्ट फॉक एल्बम- जोनी मिशेल (न्यूपोर्ट में जोनी मिशेल)

बेस्ट सॉन्ग राइट ऑफ द ईयर नॉन क्लासिकल- थेरॉन थॉमस

बेस्ट पॉप डांस रिकॉर्डिंग- काइली मिनोग (पदम पदम)

बेस्ट ट्रेडिशनल आर एंड बी परफॉर्मेंस-

पीजे मॉर्टन सुसान कैरल (गुड मॉर्निंग)

बेस्ट आर एंड बी एल्बम- विक्टोरिया मोनेट (जगुआर II)

बेस्ट मेलोडीक रैप परफॉर्मेंस- जे कोल की विशेषता वाले लिल डर्क (ऑल माई लाइफ)

बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस- क्रिस स्टेपलटन (व्हाइट हॉर्स)

बेस्ट कंट्री सॉन्ग- क्रिस स्टेपलटन (व्हाइट हॉर्स)

बेस्ट कॉमेडी एल्बम- डेव चैपल (व्हाट व्हाट इज इन नेम?)

बेस्ट म्यूजिक थिएटर एल्बम- सम लाइक इट हॉट

बेस्ट रॉक एल्बम- परमोर (दिस इज वाइ)

ये भी पढ़ें...

बॉक्स ऑफिस से OTT तक, हर जगह फेल ये एक्टर, 10 साल से तरस रहा 1 HIT को

700Cr की RAMAYAN का इस देश में शूट होगा लंका दहन सीन, भिड़ेंगे 2 स्टार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025