75th Emmy Awards: क्विंटा ब्रूनसन बेस्ट एक्ट्रेस तो क्रिस्टोफर को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

75th Emmy Awards 2024. टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड एमी अवॉर्ड्स आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया जा रहा है। क्विंटा ब्रूनसन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला वहीं, क्रिस्टोफर बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजे गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टेलीविजन के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड 75वें एमी अवॉर्ड्स 2024 (75th Emmy Awards 2024) का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया जा रहा है। इस बार कॉमेडी सीरीज आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री) को मिला। वहीं, क्रिस्टोफर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वैसे आपको बता दें कि अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट 2023 में घोषित की गई थी और सेरेमनी सितंबर 2023 में ही होनी थी, लेकिन हॉलीवुड राइटर्स की हड़ताल की वजह से अवॉर्ड फंक्शन को कैंसिल करना पड़ा था। 75वें एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है, नीचे पढ़ें किसको कौन से अवॉर्ड से नवाजा गया।

75वें एमी अवॉर्ड्स 2024 विनर्स लिस्ट

Latest Videos

- आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री)

- आउटस्टैंडिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज- जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज- एबन मॉस-बछराच (द बियर)

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- अयो एडेबिरी (द वियर)

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)

- आउटस्टैंडिं सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज- मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)

- आउटस्टैंडिंग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज- लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर

- आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज- द डेली शो विद ट्रेवर नोआ

- आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पिटीशन प्रोग्राम- रुपॉल ड्रैग रेस

- आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज- सक्सेशन

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड सीरीज- पॉल वाल्टर हॉसर (ब्लैकबर्ड)

- आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज- नीसी नैश-बेट्स (डेहमर-मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरीड)

- आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- निक ऑफरमैन (द लास्ट ऑफ अस)

- आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- स्ट्रोम रीड (द लास्ट ऑफ अस)

- आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- जूडिथ लाइट (पोकर फेस)

- आउटस्टैंडिंग गेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज- सैम रिचर्डसन (टेड लासो)

- आउटस्टैंडिंग राइटिंग कॉमेडी सीरीज- बीयर (क्रिस्टोफर स्टोरर)

- आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग कॉमेडी सीरीज- बीयर (क्रिस्टोफर स्टोरर)

- आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग लिमिटेड सीरीज- बीफ (ली सुंग जिन)

क्यों दिया जाता है एमी अवॉर्ड्स

एमी अवार्ड्स टेलीविजन और उभरते मीडिया प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाला अवॉर्ड हैं। ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से अलग एमी पुरस्कार का उद्देश्य विशेष रूप से टेलीविजन में उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। 2024 में यह अवॉर्ड लॉस एंजेलिस, अमेरिका में आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

कौन है यह साउथ एक्टर जिसने हीरो से ज्यादा खूंखार विलेन बन मचाया तहलका

कौन है FIGHTER का खूंखार विलेन, जो ट्रेलर में खौफनाक रूप दिखा छा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News