Golden Globes 2025: अवॉर्ड से चूकी पायल कपाड़िया की फिल्म, देखें विनर लिस्ट

Published : Jan 06, 2025, 08:26 AM ISTUpdated : Jan 06, 2025, 08:42 AM IST
82th golden globes awards 2025

सार

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की घोषणा हो गई है। पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' बेस्ट नॉन-इंग्लिश फिल्म का अवॉर्ड जीतने से चूक गई। जानिए कौन बना विजेता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 (Golden Globes 2025) का आयोजन किया जा रहा है। ये अवॉर्ड एक्सीलेंस फिल्म और अमेरिकी टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों के बेस्ट फॉर्मेंस के लिए दिया जाता है। विनर्स की लिस्ट रिवील हो रही है। वॉर्ड शो का आयोजन लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में किया जा रहा है। ताजा जानकारी की मानें तो इंडिया से पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट अवॉर्ड जीतने से चूक गई। बता दें कि पायल की फिल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगिरी में फ्रांस की एमिलिया पेरेज की फिल्म विनर रही। नीचे देखें पूरी विनर लिस्ट...

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 विनर लिस्ट

बेस्ट मेल एक्टर- कॉलिन फैरेल (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर, द पेंगुइन)

बेस्ट एक्ट्रेस- जोडी फोस्टर (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री)

बेस्ट फिल्म- एमिलिया पेरेज (गैर-अंग्रेजी भाषा)-(फ्रांस)

बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन (टीवी) - अली वोंग (सिंगल लेडी)

बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर- पीटर स्ट्रॉघन (कॉन्क्लेव)

बेस्ट मेल एक्टर टेलीविजन - जेरेमी एलन व्हाइट (म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टीवी )- ताडानोबू असानो

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टीवी)- जेसिका गनिंग

बेस्ट मेल एक्टर टेलीविजन ड्रामा सीरीज- हिरोयुकी सानदा

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मोशन पिक्चर- किरन कल्किन

बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- जीन स्मार्ट

बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर मोशन पिक्चर- जो सलदाना

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 जीता था पायल कपाड़िया ने अवॉर्ड

आपको बता दें कि पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने दुनियाभर में धूम मचाई। फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतकर इतिहास रचा था। हालांकि, फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 जीतने से चूक गई। बता दें कि फिल्म को गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में दो नॉमिनेशन मिले है, पहला बेस्ट डायरेक्टर और दूसरे बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म। वहीं, पायल की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को अब ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड का वो सरदार, जिसकी अमीरी के हर तरफ चर्चे, देश-विदेश भी संपत्ति

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए अब तक के भारत के नॉमिनेशन

- 1957 में पहली बार भारत की फिल्म दो आंखे बाहर हाथ को नॉमिनेशन मिला था।

- 1983 में फिल्म गांधी को कई कैटेगिरी में अवॉर्ड्स मिले थे।

- 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए एआर रहमान को बेस्ट म्यूजिक के लिए अवॉर्ड मिला था।

- 2023 में आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए अवॉर्ड जीता था।

ये भी पढ़ें...

55+ में दिखाना है Akshay Kumar की तरह Fit+Hit बॉडी, करना होगा ये 5 काम

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई