Poonam Pandey Fake Death. हाल ही में पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। और 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने सबके सामने आकर सच्चाई बताई थी। उनकी इस हरकत से हर कोई शॉक्ड था। जो एजेंसी इस पूरी नौंटकी में शामिल थी, ने अब माफी मांगी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने हाल ही में अपनी मौत की खबर फैलाई थी। मीडिया में चली खबरों में यह कहा गया था कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है। हालांकि, 24 घंटे के अंदर ही पूनम ने सामने आकर बताया था कि वह जिंदा है और यह सब उन्होंने कैंसर अवेयरनेस के लिए किया था। हालांकि, उनके सामने आने के बाद हर कोई शॉक्ड और गुस्से में था। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब गालियां पड़ी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। अब उस एजेंसी ने भी माफी मांगी है, जिन्होंने पूनम की इस पूरी नौंटकी में साथ दिया। ये एजेंसी है श्बांग (Schbang)। श्बांग ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बयान जारी कर सभी से माफी मांगी, खासतौर प उनसे जिन्होंने कैंसर की चुनौतियों का सामना किया है या देखा है।
श्बांग (Schbang) ने क्या लिखा अपनी पोस्ट में
श्बांग ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा- "हां, हम हाउटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने की पूनम पांडे की पहल में शामिल थे। ऐसा करने के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं, खासतौर पर उन लोगों से जिन्होंने किसी भी प्रकार के कैंसर का सामना किया"। आगे लिखा- "हमारे काम एक मिशन द्वारा संचालित था और वो था सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना। 2022 में भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं। ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर भारत में मिडिल एज ग्रुप की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है।"
पूनम पांडे की फेक डेथ न्यूज
श्बांग ने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा- "पूनम पांडे के मैनेजर ने सर्वाइकल कैंसर के कारण उनकी मौत की घोषणा की थी, जिससे कईयों को सदमा लगा। हालांकि, बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि उनकी मौत की खबर झूठी थी। उन्होंने खुलासा किया कि यह स्टंट सर्वाइकल कैंसर के बारे में बातचीत शुरू करने का एक अनकन्वेशनल प्रयास था। कम ही लोग जानते हैं कि पूनम की मां ने ही कैंसर से जंग लड़ी है। उन्होंने करीबी को कैंसर से जंग लड़ता देखा और वह इसे समझती है"।
क्या कहा था पूनम पांडे ने
अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद सामने आकर पूनम पांडे ने कहा था-मैं जिंदा हूं। मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी। दुर्भाग्य से मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है।" हालांकि, उनकी इस हरकत से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई गई। कईयों ने उनपर अपनी मौत को झूठा दिखाने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें...
अब असली मुसीबत में फंसी Poonam Pandey, मौत का प्रोपेगेंडा करना पड़ा महंगा
बॉक्स ऑफिस से OTT तक, हर जगह फेल ये एक्टर, 10 साल से तरस रहा 1 HIT को