Aishwarya Rai Bachchan ने दी मां वृंदा राय को जन्मदिन की बधाई, फोटो शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

Published : May 24, 2023, 08:39 AM ISTUpdated : May 24, 2023, 12:04 PM IST
aishwarya rai bachchan wishes mother vrinda rai on her birthday

सार

Aishwarya Rai Bachchan Wishes Mother On Birthday.ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी मां वृंदा राय को जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने मां और बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपनी मां वृंदा राय को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मां और बेटी आराध्या के साथ फोटो शेयर की। फोटो में तीनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही एक दिल वाला चॉकलेट केक भी नजर आ रहा है। ऐश्वर्या राय ने फोटो शेयर कर लिखा- डियरेस्ट डार्लिंग मॉम- डोड्डा... हैप्पी बर्थडे और लव यू, भगवान आपको हमेशा ढेर सारी खुशियां, शांति, बेहतरीन सेहत, खुशी, आनंद, प्यार और उनका सच्चा आशीर्वाद दें। इसके साथ ही उन्होंने ढेर सारे लाल दिल वाले इमोजी भी शएयर किए। ऐश्वर्या राय की पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

मां के काफी करीब है Aishwarya Rai Bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां वृंदा राय के राय के काफी करीब है। कहा जाता है कि उनकी मां ने उन्हें हमेशा प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर सपोर्ट किया। वृंदा राय मुंबई में ही रहती है और ऐश्वर्या राय अक्सर अपनी मां से मिलने जाती रहती हैं। ऐश्वर्या राय की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- ब्यूटीफुल, मॉम बहुत खास होती है। एक ने लिखा- तीन सुंदरियां एक फ्रेम में। वहीं, कईयों ने हैप्पी बर्थडे मैम लिखा तो किसी ने दिलवाला इमोजी शेयर किया।

Aishwarya Rai Bachchan का वर्कफ्रंट

ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह कान्स 2023 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद भारत लौटीं हैं। कान्स के रेड कारपेट पर उन्हें सिल्वर कलर की हुड वाली गाउन में देखा गया था। बता दें कि ऐश्वर्या का हुड वाला लुक लेबल कान के कैप्सूल कलेक्शन से था, जिसमें उनके कमर पर एक काला बेल्ट बंधा नजर आया था।

Aishwarya Rai Bachchan की फिल्मों की बात

Aishwarya Rai Bachchan की फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 में नजर आई थीं। यह 2022 में आई फिल्म का सीक्वल है। कमल हासन ने फिल्म की कहानी को अपनी आवाज दी है। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। पोन्नियन सेल्वन 2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें...

Cannes 2023 Day 8: मौनी रॉय ने दिखाया ऐसा जलवा फीके पड़ गए सब, PHOTOS

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर आई गदर मचाने वाली खबर, 450 Cr का गेम

क्या वाकई इस हीरोइन को पिता ने मारी थी गोली, खुला चौंकाने वाला राज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह