Aditya Singh Rajput Funeral: बेटे के अंतिम संस्कार में बदहवास मां, दोस्तों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Published : May 23, 2023, 06:39 PM ISTUpdated : May 23, 2023, 06:55 PM IST
aditya singh rajput funeral

सार

Aditya Singh Rajput Funeral. ड्रग्स के ओवरडोज से मॉडल और टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर आदित्य की मां का बुरा हाल था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput), जिनकी सोमवार को अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में गिरने से मौत गई थी, का मंगलवार को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनकी मां उषा राजपूत बेटे को खओने के गम में बदहवास नजर आई। वहीं, आदित्य के अंतिम संस्कार में शामिल हुए टीवी सेलेब्स और दोस्तों को भी रो-रोकर बुरा हाल था। आपको बता दें कि अचानक आदित्यकी मौत की सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया था, जिसने भी यह खबर सुनी वह यकीन नहीं कर पाया था। आदित्य का परिवार खबर मिलते ही दिल्ली से मुंबई पहुंचा गया था। आदित्य का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार हुआ।

आदित्य सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में पहुंचे सेलेब्स

आदित्य सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार कई टीवी के साथ उनके दोस्त भी शामिल हुए। इस मौके पर आदित्य के दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि उनका दोस्त अब उनके बीच नहीं रहा। इस मौके पर टीवी सेलेब्स भी नजर आए। आदित्य के अंतिम संस्कार में राजीव अदातिया, अशोक पंडित, रोहित वर्मा, हर्ष राजपूत सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे। आदित्य के अंतिम दर्शन करने पहुंचे रोहित के वर्मा ने कहा कि एक्टर की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से नहीं हुई है। रोहित ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।

आदित्य सिंह राजपूत की मां का बुरा हाल

बेटे आदित्य सिंह राजपूत को खोने के गम में उनकी मां उषा सिंह का रो-रोकर बुरा हा है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही वहीं दिल्ली से तुरंत मुंबई पहुंच गई थी। वह एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंची जहां आदित्य का बॉडी रखी गई थी। आपको बता दें कि 32 साल के आदित्य की बॉडी बाथरूम में मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है। आदित्य ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था।

 

ये भी पढ़ें...

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर आई गदर मचाने वाली खबर, 450 Cr का गेम

इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए आदित्य सिंह राजपूत, आंकड़ा देख घुम जाएगा माथा

क्या वाकई इस हीरोइन को पिता ने मारी थी गोली, खुला चौंकाने वाला राज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?