BAFTA Awards 2024: सिलियन मर्फी बेस्ट एक्टर, Oppenheimer ने जीते सबसे ज्यादा अवार्ड, WINNER List

Published : Feb 19, 2024, 07:41 AM ISTUpdated : Feb 19, 2024, 08:08 AM IST
bafta 2024 winner list

सार

BAFTA 2024 Winners List. बाफ्टा अवार्ड्स 2024 का आयोजन रविवार रात लंदन में किया गया। अवार्ड्स के प्रेजेंटेटर दीपिका पादकोण, दुया लिपा और डेविंग बेकहम के थे। अवॉर्ड्स शो में फिल्म ओपेनहाइमर ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 77वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA Awards 2024) का आयोजन किया गया। लंदन के साउथबैंक सेंटर के रॉयल फेस्टिवल हॉल में 2023 के बेस्ट नेशनल और इंटरनेशनल फिल्मों की डिफरेंट कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए गए। इस बार फिल्म ओपेनहाइमर ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए। फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। आपको बता दें कि इस बार के अवॉर्ड शो के प्रेजेंटेटर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम और सिंगर दुआ लिपा थी। नीचे देखें पूरी विनर लिस्ट...

BAFTA Awards 2024 विनर लिस्ट

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर (क्रिस्टोफर नोलन, चार्ल्स रोवेन, एम्मा थॉमस)

बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, (ओपेनहाइनमर)

लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

लीडिंग एक्ट्रेस-एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-रॉबर्ट डाउने जूनियर (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-दा वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर)

ओरिजनल स्कोर- ओपेनहाइमर (लुडविग गोरान्सन)

सिनेमेट्रोग्राफी- ओपेनहाइमर (होयते वैन होयटेमा)

ईई राइजिंग स्टार अवार्ड (वोट बाय पब्लिक)-मिया मैककेना (ब्रूस)

मेकअप एंड हेयर-पुअर थिंग्स (नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर, जोश वेस्टन)

कॉस्ट्यूम डिजाइन-पुअर थिंग्स (होली वाडिंगटन)

आउटस्टेडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंटरेस्ट (जोनाथन ग्लेजर, जेम्स विल्सन)

ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशनल- क्रेब डे (रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक)

ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- जेलिफिश और लॉबस्टर (यास्मीन अफीफी, एलिजाबेथ रुफाई)

प्रोडक्शन डिाजाइन- पुअर थिंग्स (शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्जसा मिहालेक)

साउंड- द जोन ऑफ इंटरेस्ट (जॉनी बर्न, टार्न विलर्स)

डॉक्यूमेंट्री- 20 डेज इन मारियुपोल (मस्टीस्लाव चेर्नोव, राने एरोनसन रथ, मिशेल मिजनर)

अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- अमेरिकन फिक्शन (कॉर्ड जेफरसन)

एडिटिंग- ओपेनहाइमर (जेनिफर लेम)

कास्टिंग- द होल्डओवर (सुसान शॉपमेकर)

फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज- जोनाथन ग्लेजर (जेम्स विल्सन)

आउटस्टेंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश राइटर,डायरेक्टर, प्रोड्यूसर- अर्थ मामा (सवाना लीफ, शर्ली ओकॉनर , मेडब रिओर्डन)

एनिमेटेड फिल्म- द ब्वॉय एंड द हीरोन (हयाओ मियाजाकी, तोशियो सुजुकी)

स्पेशल विजुअल इफैक्ट्स- पुअर थिंग्स (साइमन ह्यूजेस)

ओरिजनल स्क्रीनप्ले- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल (जस्टिन ट्रायट, आर्थर हरारी)

ओपेनहाइमर का रहा जलवा

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स यानी बाफ्टा अवॉर्ड्स में इस साल फिल्म ओपेनहाइमर का सबसे ज्यादा जलवा देखने को मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो ओपेनहाइमर को 13 कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला था और फिल्म ने बेस्ट मूवी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, ओरिजनल स्कोर और सिनेमेट्रोग्राफी अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें...

साउथ की 8 फिल्मों के खूंखार विलेन फोड़ेंगे BO, 3 में बॉलीवुड स्टार भी

चौंका देगी रश्मिका मंदाना की मौत को मात देने वाली खौफनाक कहानी

YRKKH Spoiler: किसने खेला अभिरा के साथ गंदा खेल, उड़े अरमान के होश

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?
Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!