
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 की एक्स प्रतिभागी रही बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) के साथ दिल्ली मेट्रो के अंदर एक पेसेंजर के साथ हाथापाई हो गई। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी डार्लिंग के साथ एक मेल पेसेंजर द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी डार्लिंग मेल पेसेंजर के साथ गाली-गलौच भी कर रही है। वहीं, मेल पेसेंजर उन्हें दूर जाकर बैठने को भी कह रहा है।
वायरल हो रहा बॉबी डार्लिंग का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 19 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग का साथी पेसेंजर के साथ झगड़ा हो जाता है। दोनों में किसी बात को लेकर बहस होती है और बॉबी डार्लिंग पेसेंजर को गाली देती है, इसके बाद वो उसे दूर जाकर बैठने को कहता है। साथ ही वह धमकी भी देता है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को मारने लगते हैं। वीडियो में सीआईएसएफ के जवानों स्थिति को संभालते और दोनों के बीच लड़ाई को रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है।
बॉबी डार्लिंग के वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट्स
वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बॉबी डार्लिंग और एक लड़के ने दिल्ली मेट्रो के अंदर एक छोटी सी बात पर हंगामा कर दिया। एक अन्य ने लिखा- मेट्रो मनोरंजन के लिए सबसे अच्छी जगह है। एक ने लिखा- ये तो मूवी में आती थी ना। एक अन्य ने लिखा- क्या दिन आ गए बॉबी डार्लिंग के, कभी कार में दिखती थी और अब मेट्रो ट्रेन से आना जाना पड़ रहा है। एक ने सवाल उठाया- ये उत्पीड़न है, आखिर पुलिस क्या कर रही है।
बॉबी डार्लिंग के बारे में
बॉबी डार्लिंग सबसे फेमस इंडियन ट्रांसजेंडर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो ता रा रम पम, पेज 3, चलते-चलते, हंसी तो फंसी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। सलमान खान के ब्लॉकबस्टर रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भाग लेने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी।
ये भी पढ़ें..
सबसे ज्यादा Flop देने वाला कौन है ये बॉलीवुड एक्टर, जो आज भी Big Star
Border 2:फिर दिखेगा देशभक्ति का जज्बा, इन 6 स्टार का नाम TOP लिस्ट में
आने वाली इन 4 धांसू फिल्मों में सनी देओल का दिखेगा और भयानक रूप
तूफान लाएगी बॉलीवुड की ये सुपर जोड़ी, 6 साल बाद फिर लगेगी BO पर आग