दुल्हन को देखते ही बह निकले माहिरा खान के शौहर के आंसू, फिर एक्ट्रेस भी रो पड़ी

Published : Oct 03, 2023, 09:10 PM IST
Mahira Khan Pakistani Actress

सार

38 साल की माहिरा खान की शादी हाल ही में एंटरप्रेन्योर सलीम करीम से हुई। यह उनकी दूसरी शादी है।इससे पहले उनकी शादी अली असकरी से हुई थी, जो तलाक पर ख़त्म हुई। अली से माहिरा का 14 साल का बेटा है, जिसका नाम अजलाम है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan Wedding) ने हाल ही में बिजनेसमैन सलीम करीम (Salim Karim Mahira Khan Husband) से शादी की। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। अब खुद माहिरा ने एक तस्वीर और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर उनके चाहने वाले उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। माहिरा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वे और सलीम सन किस्ड बैकडड्रॉप में एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। माहिरा ने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "बिस्मिल्लाह।"

वीडियो में इमोशनल दिखे सलीम करीम

माहिरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मेरे शहजादा सलीम।" वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप में सलीम सेहरा पहने हुए माहिरा के साथ अपनी शादी कबूल कर रहे हैं। वहीं माहिरा काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो में आगे सलीम स्टेज पर खड़े होकर माहिरा का इंतज़ार कर रहे हैं और जैसे ही वे उनके करीब आती हैं वे इमोशनल हो जाते हैं। यहां तक कि उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू भी साफ़तौर पर देखे जा सकते हैं। शौहर से गले मिलने के बाद महिरा खान भी रोती नज़र आ रही हैं।

 

 

माहिरा खान के फैन हुए उनकी बॉन्डिंग से इम्प्रेस

माहिरा और सलीम की शादी की तस्वीर और वीडियो देखने के एक्ट्रेस के फैन इम्प्रेस नजर आ रहे हैं। वे कमेंट बॉक्स में उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी जोड़ी की तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "माशाअल्लाह...बधाई हो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बहुत ही जेनुइन, बहुत ही प्योर। इसके बारे में हर चीज पसंद आई।" एक यूजर ने लिखा है, "बहुत ही सुंदर बॉन्ड, इमोशंस, खुशियां। वे हमेशा सलामत और ब्लेस्ड रहें। यह वीडियो शुद्ध प्रेम से भरा हुआ है।" एक यूजर ने लिखा है, "OMG...यह फेयरीटेल जैसा है। सबसे खूबसूरत दुल्हन।"

2017 में हुई थी माहिरा-सलीम की पहली मुलाक़ात

रिपोर्ट्स की मानें तो माहिरा और सलीम की पहली मुलाक़ात 2017 में एक टीवी शो के प्रोडक्शन के दौरान हुई थी। सलीम करीम पेशे से एंटरप्रेन्योर और सिमपैसा नाम के स्टार्टअप के सीईओ हैं, जो लोगों को उनके सिमकार्ड से पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है। बताया जाता है कि माहिरा और सलीम की सगाई 2019 में तुर्की में हुई थी। सलीम से पहले महिरा की शादी अली असकरी से हुई थी, जिससे उनका 14 साल का अजलाम नाम का एक बेटा है।

और पढ़ें…

पाकिस्तान की 9 सबसे महंगी एक्ट्रेस, नं. 1 पर माहिरा खान नहीं

पाकिस्तान की 6 पॉपुलर एक्ट्रेस, किसी ने 3 तो किसी ने की 5 शादियां

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?