
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया था। आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था। हालांकि, इस दौरान भी उन्होंने योगा और कुछ एक्सरसाइज की थी। लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया कि बेटा होने के उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया है। गौहर ने बेटे के जन्म के 10 दिन बाद अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर खुलासा किया कि उन्होंने डिलवरी के महज 10 दिन के अंदर 10 किलो वजन कम कर लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी आगे की प्लानिंग शेयर करते हुए बताया कि उनका टारगेट 6 किलो वजन और कम करना है। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।
10 मई को गौहर खान ने दिया था बेटे को जन्म
आपको बता दें कि गौहर खान ने इसी महीने की 10 तारीख को बेटे का जन्म दिया था। बेटे के जन्म की खुशखबरी उनके पति जैद दरबार इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर की थी। वहीं, अब गौहर ने वेट लॉस की जानकारी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्रीम कलर के लाइट सूट में एक सेल्फी क्लिक करते फोटो शेयर कर की। उनके बाल खुले थे और न्यू मॉम बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। गौहर ने एक नोट लिखा और खुलासा किया कि डिलीवरी के 10 दिनों के अंदर उन्होंने 10 किलो वजन कम कर लिया। उन्होंने लिखा- 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया! अल्हम्दुलिल्लाह 6 किलो और जाना बाकी हैं! #newmomlife.
2020 में की थी गौहर खान और जैद दरबार ने शादी
गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। कथित तौर पर, दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान किराने का सामान खरीदने के दौरान हुई थी। दोनों में चैटिंग होने लगी और दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। पिछले साल दिसंबर में, दोनों ने एक एनिमेटेड वीडियो के साथ प्रेग्नेंसी की खबर की घोषणा की। मजेदार वीडियो में लिखा था- जब Z जी से मिला तो एक दो हो गया। और अब एडवेंचर जारी है क्योंकि हम जल्द ही तीन हो रहे हैं। इनशाअल्लाह आप सभी की प्रार्थनाओं और इस खूबसूरत जर्नी के लिए आशीर्वाद चाहिए।
ये भी पढ़ें...
क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच
कौन है एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर, जिसे नितेश पांडे ने दे दिया था तलाक
प्रियंका चोपड़ा का पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज, स्टाइलिश PHOTOS